दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai इस सितंबर महीने में अपने कारों पर विशेष छूट दे रही है। इस समय आप कंपनी की मशहूर हैचबैक कार Hyundai Santro से लेकर Grand i10 तक की खरीद पर पूरे 60 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि किन कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

Hyundai Grand i10: हुंडई की मशहूर हैचबैक कार ग्रांड आई10 की खरीद पर आप पूरे 60 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी ने इस कार में 1.2-लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 83 Ps की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार केवल दो वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें मैग्ना और स्पोर्टज़ वैरिएंट शामिल हैं। इसकी कीमत 5.89 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये के बीच है।

Hyundai i20: वहीं कंपनी अपने प्रीमियम हैचबैक कार आई20 की खरीद पर पूरे 60 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। फिलहाल यह कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही बाजार में इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लांच करने वाली है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि उसके बाद कंपनी इसे डीजल इंजन के साथ पेश कर सकती है। इसमें भी कंपनी ने नए मानक वाले 1.2-लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 83 Ps की पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 8.3 लाख रुपये के बीच है।

Hyundai Santro: कंपनी की सबसे सस्ती कार सैंट्रो पर इस सितंबर महीने में आप पूरे 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह छूट अलग अलग वैरिएंट पर भिन्न है। इस कार में कंपनी ने 1.1 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि 69 पीएस की पावर और 99 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की कीमत 4.57 लाख रुपए से 6.25 लाख रुपए के बीच है। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ ही कंपनी फिटेड CNG के साथ भी बाजार में उपलब्ध है।

नोट: यहां पर कारों के डिस्काउंट के बारे मे जो भी जानकारी दी गई है वो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। छूट के बारे में पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से एक बार संपर्क जरूर करें। कई बार डीलरशिप अपनी तरफ से भी अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर करते हैं।