देश में प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार आई20 को खरीदना और अब किफायती हो गया है। कंपनी ने अपनी इस आई20 पर बंपर डिस्काउंट देने की घोषणा की है। कंपनी इस कार पर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

जानकारी के मुताबिक कंपनी इस कार पर 25.000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है जो कुल मिलाकर 40 हजार रुपये होता है। कंपनी का ये ऑफर इस कार के आईएमटी टर्बो वेरिएंट पर ही उपलब्ध है।

हुंडई आई20 जो कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक कार है। इस कार की स्टाइलिश बॉडी और फीचर्स के चलते इसको युवाओं के बीच खासा पसंद किया जाता है। अगर आप भी इस कार को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं तो डिस्काउंट ऑफर के बाद जान लीजिए इस कार की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर डिटेल।

हुंडई ने अपनी इस प्रीमियम हैचबैक कार को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें पहला मैग्ना, दूसरा स्पोर्ट्ज, तीसरा एस्टा और चौथा वेरिएंट एस्टा ओ है। इस कार को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वेरिएंट में लॉन्च किया है।

जिसमें 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसके डीजल इंजन की बात की जाए तो यह इंजन 1.5 लीटर का है का है।

यह डीजल इंजन 100 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है लेकिन इसके डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। (ये भी पढ़ें6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट के साथ आता है। इसके अलावा कार में एयर प्यूरीफायर, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सनरूफ जैसा प्रीमियम फीचर दिया गया है।

सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं जो  इस सेगमेंट की कारों में नहीं मिलते, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल वेरिएंट में 20.35 किलोमीटर की माइलेज देती है लेकिन यह माइलेज डीजल वेरिएंट पर बढ़कर 25.2 किलोमीटर हो जाती है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.85 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 11.34 लाख रुपये हो जाती है।