लंबे इंतजार के बाद हुंडई मोटर्स ने अपनी नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान को इंटरनेशनल मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक सेडान को IONIQ 6 नाम दिया है। इस कार के डिजाइन और ड्राइविंग रेंज के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक सेडान की सीधी टक्कर टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार के साथ होगी।

हुंडई मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक सेडान को स्पोर्टी डिजाइन देते हुए हाइटेक फीचर्स और लंबी ड्राइविंग रेंज वाला बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक सेडान एक बार फुल चार्ज होने बाद 610 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी।

अगर आप भी एक नई इलेक्ट्रिक सेडान के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए हुंडई की इस इलेक्ट्रिक सेडान के बैटरी पैक और पावर से लेकर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सहित पूरी डिटेल।

Hyundai Ioniq 6 को कंपनी ने दो बैटरी पैक वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसमें पहला बैटरी वेरिएंट 53 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक है, दूसरा बैटरी पैक 77.4 kWh क्षमता वाला है। कंपनी ने मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार का उत्पादन इस साल के अंत में शुरू किया जाएगा।

हुंडई मोटर्स ने इस Hyundai Ioniq 6 की कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन इस कार का प्रोडक्शन शुरू होने के साथ ही कंपनी इस सेडान की कीमतों को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकती है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें हेड अप डिस्प्ले, गूगल वॉयस असिस्टेंस, हाईवे ड्राइविंग असिस्टेंस, ब्लाइंड स्पॉट अवॉइड असिस्टेंस, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10 भारतीय भाषाओं में वॉयस कमांड, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, छह एयरबैग, एंटी ADAS लेवल 2 के अलावा कई हाइटेक फीचर्स को दे सकती है।

आपको बताते चलें की कंपनी इस कार से पहले भारत में अपनी Hyundai Ioniq 5 को लॉन्च कर चुकी है। इस कार को कंपनी ने ने दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था।

हुंडई मोटर्स ने इस Hyundai Ioniq 6 को साउथ कोरिया में आयोजित हुए बूसन इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान पेश किया है।

कंपनी इस इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में कब पेश करेगी इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस साल के अंत में इसे भारत में पेश कर सकती है।