वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स ने फरवरी 2022 में अपनी कुछ चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है जिसमें कैश डिस्काउंट से लेकर कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य लाभ शामिल हैं।
अगर आप भी एक नई कार खरीदने का विचार बना रहे हैं तो यहां जान लीजिए कि हुंडई की किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट और साथ में जान लीजिए इस कार की कीमत और दूसरी डिटेल।
Hyundai Santro: हुंडई सैंट्रो के 2022 मॉडल पर कंपनी 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 3 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
अगर आप इस हुंडई सैंट्रो का 2021 मॉडल खरीदते हैं तो इसपर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके साथ 10 हजार रुपये रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 3 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
हुंडई सैंट्रो पर मिलने वाला ये डिस्काउंट इसके बेस मॉडल एरा ट्रिम पर कम है और इसके सीएनजी वेरिएंट पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिलेगा।
Hyundai Grand i10: हुंडई ग्रैंड आई10 पर कंपनी 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जो इसके 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट पर दिया जाएगा और इसके साथ 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 3 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
(ये भी पढ़ें– बस 2 से 3 लाख के बजट में गारंटी, वारंटी और लोन प्लान के साथ यहां मिल रही है Maruti Dzire, पढ़ें ऑफर की पूरी डिटेल)
हुंडई ग्रैंड आई10 के 1.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन वेरिएंट पर कंपनी 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 3 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया रहा है।
(ये भी पढ़ें– Maruti S Presso LXI CNG वेरिएंट खरीद सकते हैं मात्र 59 हजार देकर, हर महीने इतनी चुकानी होगी EMI)
Hyundai Aura: हुंडई ऑरा एक कम कीमत में आने वाली सेडान कार है जिसपर कंपनी 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है और इसके साथ 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 3 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
हुंडई ऑरा के 1.2 लीटर टर्बो डीजल वेरिएंट पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके साथ 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 3 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
Hyundai i20: हुंडई आई20 पर कंपनी 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है लेकिन ये डिस्काउंट इसके 2021 मॉडल के आईएमटी वेरिएंट पर ही दिया जाएगा। इस डिस्काउंट के साथ 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 3 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।