भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद जो कंपनी सबसे तेजी से आगे बढ़ी है वो है हुंडई मोटर्स। जिसने बिक्री के मामले में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को पीछे छोड़ दिया है।
हुंडई ने अपनी जिस कार के दम पर ये मुकाम हासिल किया था वो है हुंडई क्रेटा जिसने हाल ही में मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति स्विफ्ट को बिक्री के मामले में पछाड़ दिया है।
क्रेटा को मिली सफलता को भुनाने के लिए कंपनी ने इस कार का एंट्री वेरिएंट लॉन्च किया है जिसको एसएक्स एग्जीक्यूटिव नाम दिया गया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस कार को भी वही सफलता मिलेगी जो मौजूदा क्रेटा को मिली है।
हुंडई ने इस मिड साइड क्रेटा एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश किया है। इसके अलावा इसकी कीमत मौजूदा कार से काफी कम रखी गई है। कार के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है।
इस कार में 1493 सीसी का इंजन है जो 113.42 बीएचपी की पावर और 250.06 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 21.4 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इसके अलावा ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
कार के फीचर्स की बात करें तो इस क्रेटा एसएक्स एग्जीक्यूटिव में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट के साथ मिलता है। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, एबीएस ईबीडी, फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग्स, ईएससी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस कार की कीमत की बात करें तो इसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.18 लाख रुपये है और उसके डीजल इंजन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 14.18 लाख रुपये है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो ये एक मिड एसयूवी के रूप में अच्छा विकल्प हो सकता है।
बता दें कि हुंडई अपनी कारों पर 35 हजार रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जो उनकी चुनिंदा कारों पर लागू है जिसमें इलेक्ट्रिक कार कोना भी शामिल है।