कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में अपनी पॉपुलर हैचबैक हुंडई आई20 के दो नए वेरिएंट को बाजार में उतार दिया है जिसमें पहला वेरिएंट 1.2 CVT Asta (O) है और दूसरा वेरिएंट 1.0 DCT Sportz हैं।
हुंडई ने इन दोनों कारों के वेरिएंट को नई कीमतों के साथ पेश किया है जिसमें 1.2 CVT Asta (O) वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.51 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है तो दूसरे वेरिएंट 1.0 SCT Sportz की शुरुआती कीमत 9.76 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
हुंडई ने इस कार में अभी तक 1.2 लीटर इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया था लेकिन अब नए वेरिएंट आने के बाद इस कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प जुड़ गया है जिसके चलते इस कार की बिक्री बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।
इसके टर्बो पेट्रोल डीसीट का विकल्प जो अब तक सिर्फ एस्टा और एस्टा ओ में मिलता था नए वेरिएंट आने के बाद इसके लोअर ट्रिम्स में भी मिल सकेगा।
नए वेरिएंट के इंजन और गियरबॉक्स को अपडेट करने के अलावा हुंडई ने इस कार में कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा है जिसमें हुंडई आई20 के स्पोर्ट्स वेरिएंट में मैनुअल एसी को अपडेट करते हुए इसमें ऑटो एसी दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– Mahindra जल्द लॉन्च करेगी अपनी 3 इलेक्ट्रिक कार, जारी किया टीजर, किन कारों को मिलेगी टक्कर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट)
ऑटो एसी का फीचर्स अभी तक कंपनी ने सिर्फ एस्टा वेरिएंट में ही दिया था इसके अलावा एस्टा वेरिएंट में मिलने वाले क्रूज कंट्रोल फीचर को भी लोअर ट्रिम्स के साथ दिया गया है साथ ही इस इसमें सनरूफ का फीचर भी जोड़ा गया है जो अब तक कंपनी 1.0 आईएमटी एस्टा में ही देती थी।
(ये भी पढ़ें– Best Selling Car February 2022: कम कीमत में स्पोर्टी डिजाइन के लिए पसंद की जाती है फरवरी की ये बेस्ट सेलिंग कार)
कंपनी ने इसमें मिलने वाले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साइज को पहले से घटाकर छोटा कर दिया है जिसमें 10.25 इंच वाले टचस्क्रीन डिस्प्ले को 8.0 इंच का कर दिया गया है साथ ही इसके साथ जिन कार कनेक्टेड फीचर्स को दिया गया था उन्हें भी हटा दिया गया है।
आपको बताते चलें, कि हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक बलेनो का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है जिसमें कंपनी ने कई फीचर्स के साथ कार के डिजाइन में भी परिवर्तन किया है।
मारुति के इस कदम को देखते हुए हुंडई ने बलेनो को टक्कर देने वाली हुंडई आई20 को अपडेट करते हुए इसके दो नए वेरिएंट को मार्केट में उतारा है।