Hyundai Kona Electric SUV: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने हाल ही में अपनी कॉमपैक्ट एसयूवी वेन्यू को लांच किया था। अब कंपनी भारतीय बाजार में देश की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Kona को लांच करने जा रही है। इस एसयूवी को आगामी 9 जुलाई को लांच किया जाएगा। कंपनी ने एक वीडियो को जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि ये एसयूवी एक सामान्य स्मार्टफोन की ही तरह जल्दी चार्ज हो जाएगी।

कंपनी इस एसयूवी को दो अलग अलग बैटरी पैक​ के साथ लांच करेगी। इसके एक वैरिएंट में कंपनी ने 39.2kWh का बैटरी पैक प्रयोग किया है जो कि 134PS की पावर और 335Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ये वैरिएंट 300 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है। इसे चारर्ज होने के लिए 6 घंटे का समय लगता है।

इसके अलावा दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 64kWh का बैटरी पै​क इस्तेमाल किया है, जो कि 204PS की पावर और 395Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस वैरिएंट को चार्ज होने में 9 घंटे का समय लगता है। लेकिन सबसे खास बात ये है कि ये एसयूवी महज 1 घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।

हालांकि ये एसयूवी एक स्मार्टफोन की तरह तभी चार्ज होगी ​जब इसे फास्ट चार्जिंग सिस्टम से चार्ज किया जाएगा। फास्ट चार्जिंग सिस्टम हाई पावर पर काम करता है। इस बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी साझा नहीं किया है कि फास्ट चा​र्जिंग सिस्टम से ये एसयूवी कितनी देर में फुल चार्ज होगी।