हुंडई मोटर्स अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार हुंडई कोना को भारत में लॉन्च कर चुकी है और अब इस इलेक्ट्रिक कार को मिली सफलता को देखते हुए कंपनी इसका नया अपडेट वर्जन बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है।

कंपनी की तरफ से हुंडई कोना के अपडेट वर्जन को लॉन्च किए जाने की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस साल दिवाली के फेस्टिव सीजन में इस कार को लॉन्च कर सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को मौजूदा वर्जन से अलग बनाने के लिए इसके नए फीचर्स और लंबी ड्राइविंग रेंज के अलावा इसमें कुछ हाइटेक फीचर्स को भी जोड़ने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई मोटर्स इस हुंडई कोना में जो अपडेट करने वाली है वो इस प्रकार है जिसमें सबसे पहले बात करते हैं इसके एक्सटीरियर की जिसमें कंपनी इसके फ्रंट और रियर बंपर के अलावा इसके बोनट के डिजाइन को भी चेंज करने वाली है।

फ्रंट में न्यू डिजाइन वाले क्रोम ग्रिल के साथ डायमंड कट अलॉय व्हील, साइड पैनल पर नए ग्राफिक्स के अलावा फ्रंट में नए डिजाइन की एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेल लैंप शामिल हैं।

(ये भी पढ़ेंVolkswagen Taigun को कंपनी ने किया अपडेट, जानें इस मिड साइज एसयूवी के नए इंजन, फीचर्स और नई कीमतों की पूरी डिटेल)

कंपनी इस कार के इंटीरियर में कुछ बड़े परिवर्तन नहीं करने वाली लेकिन इसके डैशबोर्ड को पहले से ज्यादा स्लीक और स्लिम डिजाइन वाला बनाया जाएगा ताकि कार के केबिन स्पेस में बढ़ोतरी हो सके। इसके साथ ही इसमें पहले से ज्यादा आरामदायक सीटें भी दिए जाने की उम्मीद है।

(ये भी पढ़ेंVenue से लेकर Alcazar तक Hyundai की इन पॉपुलर SUV को खरीदना हुआ महंगा, जानें नई कीमतों की पूरी डिटेल)

फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देने वाली है। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

वर्तमान में मौजूद हुंडई कोना में कंपनी ने 39.2 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इसके साथ दी गई मोटर 136 पीएस की पावर और 395 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

इसकी ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये हुंडई कोना एक बार फुल चार्ज करने के बाद 452 किलोमीटर की रेंज देती है। रिपोर्ट्स का दावा है कि नई लॉन्च होने वाली हुंडई कोना की ड्राइविंग रेंज को बढ़ाकर 552 किलोमीटर तक किया जा सकता है।