कोरोना महामारी के चलते सुस्त पड़ चुके भारत के ऑटो सेक्टर को दोबारा रफ्तार देने के लिए तमाम वाहन निर्माता कंपनियां तरह-तरह के उपाय कर रही हैं जिसमें या तो गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है या उन पर आकर्षक डाउन पेमेंट और ईएमआई के ऑफर दिए जा रहे हैं।

भारत में प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भी इस मंदी से निपटने के लिए एक शुरुआत की है जिसमें वो अपनी कुछ चुनिंदा कारों पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है जिसमें ये डिस्काउंट 50 हजार से लेकर 1.50 लाख रुपये तक है।

अगर आप हुंडई की किसी कार को खरीदने का सोच रहे हैं तो उससे पहले जान लीजिए की हुंडई की किस कार पर कितना डिस्काउंट दिया जा है ताकि आप अपने बजट के हिसाब से कार को बिना किसी परेशानी के खरीद सकें।

हुंई ने अपनी ग्रैंड आई10 नियोस और ऑरा कार पर 50 हजार रुपये तक के डिस्काउंट क पेशकश की है लेकिन कंपनी अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार पर 1.50 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। तो आइए देखते हैं किस कार पर है कितना डिस्काउंट।

Hyundai Santro: हुंडई अपनी सबसे पॉपुलर कारों में से एक सैंट्रो पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट देने के अलावा 10 हजार का एक्सचेंज बोनस, 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है जिसको जोड़ने पर 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट बनता है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

Hyundai Grand i10 NIOS: हुंडई अपनी इस कार पर 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसको जोड़ने पर डिस्काउंट की राशि 50 हजार रुपये तक हो जाती है।

Hyundai Aura: कंपनी अपनी इस हैचबैक सेगमेंट कार पर 35 हजार का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद कुल डिस्काउंट का जोड़ होता है 50 हजार रुपये तक।

Hyundai Kona Electric: हुंडई अपनी इस पहली इलेक्ट्रिक कार पर काफी बड़ा डिस्काउंट दे रही है जो 1.5 लाख रुपये है। कंपनी इस डिस्काउंट को सीधे कैश के रूप में दे रही है।