देश में प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार आई20 के नए वेरिएंट Hyundai I20 N Line को अगले हफ्ते लॉन्च करने वाली है। लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी ने इस कार की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इस कार को बुक कर सकते हैं और साथ ही वेबसाइट पर अपने नजदीकी चुनिंदा डीलरशिप की जानकारी भी ले सकते हैं जहां इस कार की प्री-बुकिंग करवा सकते हैं।
Hyundai i20 N लाइन को बुक करने के लिए आपको 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट जमा करना होगा। कंपनी इस कार को सितंबर के डिलीवर करना शुरू कर देगी।
हुंडई भारत में इस आई20 एन लाइन को दो वेरिएंट में लॉन्च करेगी जिसमें पहला एन 6 वेरिएंट और दूसरा एन8 वेरिएंट होगा।
हुंडई ने इस कार को मौजूदा आई20 से बिल्कुल अलग बनाते हुए एकदम नया फ्रंट बंपर, रियर बंपर दिया है। कार के साइड पैनल्स में भी काफी ग्राफिक बदलाव किए गए हैं।
हुंडई आई20 एन लाइन की बात करें तो इसमें कंपनी 1.0 लीटर का टर्बो इंजन देने वाली है। यह इंजन 118 एचपी की अधिकतम पावर और 172 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस इंजन के साथ कंपनी आईएमटी और डीसीटी गियर बॉक्स के विकल्प के साथ लॉन्च करेगी। हुंडई आई20 एन लाइन की के इंटीरियर की बात की जाए तो कंपनी ने इस कार में शानदार केबिन स्पेस दिया है। जिसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
जिसके साथ ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे प्रीमियम फीचर के अलावा कूल्ड ग्लोव बॉक्स, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग प्वाइंट जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं।
इसके अलावा कार में 3 स्पोक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया जा रहा है। जिसके साथ रेड स्टिचिंग वाले हैंड ब्रेक और सीट दिए गए हैं। इसके साथ ही कार में 17 इंच के मशीन कट अलॉय व्हील दिए जाएंगे।
(ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो कार में एबीएस, ईबीडी, फ्रंट सीट पर ड्युल एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक किसी तरह का खुलासा नहीं किया है लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस कार को 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च करने वाली है।
लॉन्च होने के बाद इस नई आई20 एन लाइन का सीधा मुकाबला मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट फेसलिफ्ट और टाटा अल्ट्रोज से होना तय माना जा रहा है।