Hyundai i20 N Line : दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Hyundai जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार Hyundai i20 के नए जेनरेशन को पेश करने जा रही है। जिसका डेब्यू मार्च में होने वाले जेनेवा मोटर शो में किया जाना था। फिलहाल इस मोटर शो को कैंसिल कर दिया गया है, जिसके चलते कंपनी ने i20 N लाइन का स्केच जारी कर दिया है।

सामने आए स्केच में देखा जा सकता है कि i20 N को बेहतर बनाने के लिए इसमें बहुत सारे अपडेट किए जाएंगे। जिसमें इसके फ्रंट में बड़ा बंपर, नीचे की तरफ एयर डिफ्लेक्टर के साथ लाल रंग की लाइन को इंसर्ट किया गया है। कार में लाल इंसर्ट के साथ 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। फिलहाल कैबिन के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील होगा वहीं सीटों के साथ डैशबोर्ड को भी Grand i10 Nios Turbo की तरह रेड फिनिश दी जाएगी।

इंजन विकल्प की बात करें तो, i20 N में शक्तिशाली 1.5-लीटर T-GDI चार-सिलेंडर युक्त पेट्रोल मोटर का उपयोग किया जा सकता ​है, यही इंजन i30 में भी मिलता है, हालांकि i30 में यह मोटर 150 PS की पावर प्रदान करता है।  वहीं i20 N में यह 200 PS की पीक पावर प्रदान करेगा। बता दें, मौजूदा i20 का 1.2-लीटर इंजन 83 पीएस की अधिकतम पावर, जबकि 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड मोटर 100 पीएस पावर प्रदान करता है।

हुंडई अपनी लगभग सभी कारों के N-लाइन वेरिएंट का प्रोडक्शन शुरू कर चुकी है और इसी तर्ज पर कंपनी i20 N के जल्द ही प्रोडक्शन वर्जन पर काम शुरू करेगी। वहीं कंपनी भारत में नेक्स्ट-जेनरेशन i20 के स्टैंडर्ड वेरिएंट को जुलाई 2020 तक लॉन्च करेगा। नई i20 को कंपनी के लेटेस्ट डिजाइन ‘Sensuous Sportiness’ की तर्ज पर तैयार किया गया है, बता दें, नई कार की चौड़ाई वर्तमान मॉडल की तुलना में 30 मिमी अधिक होगी। वहीं इसकी लंबाई में भी खासा असर देखने को मिलेगा।