Second Hand Cars, Used Cars: आप यदि खुद के लिए 1,50,000 लाख रुपये के बजट में सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पुरानी गाड़ियों को बेचने वाली वेबसाइट droom.in पर Hyundai के अलावा Maruti Suzuki और Honda की कारें इस प्राइस रेंज़ में बेची जा रही हैं। आपको इस बजट में हुंडई की i10, मारुति सुजुकी की A-star और होंडा की Honda City जैसी कारें मिल जाएंगी तो आइए जानते हैं इनके बारे में।
Hyundai i10 Magna 1.1: हुंडई की इस हैचबैक कार का 2008 मॉडल बेचा जा रहा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस Hyundai Car का पेट्रोल वेरिएंट है और इसे 69,000 किलोमीटर तक चलाया गया है। इस कार के दूसरे मालिक द्वारा इस गाड़ी को बेचा जा रहा है।
Maruti Suzuki A-star Lxi: मारुति सुजुकी की इस कार का 2010 मॉडल बेचा जा रहा है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस Maruti Suzuki Car का पेट्रोल वेरिएंट है, बता दें की इस कार को 1,05,000 किलोमीटर तक चला लिया गया है और इस कार को इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है।
Honda City ZX GXi: इस Honda Car का 2008 मॉडल बेचा जा रहा है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस होंडा सिटी कार का पेट्रोल वेरिएंट उपलब्ध है और इस कार को 65000 किलोमीटर तक चलाया लिया गया है और ये गाड़ी इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रही है।
ये भी पढ़ें- Diwali से पहले खरीदनी है नई कार तो Datsun Go Plus समेत इन गाड़ियों पर मिल रहे 47500 रुपये तक के फायदे, जानें डिटेल्स
नोट: बताई गई सभी कारों के बारे में जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। सभी कारें दिल्ली में उपलब्ध हैं। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। पुराने कार खरीदते वक्त गाड़ी की कंडीशन और दस्तावेजों की जांच स्वयं करें।