कार खरीदने का सपना सभी का होता है पर नई कार की कीमत बजट से बाहर होने की वजह से ये सपना ज्यादातर लोगों का अधूरा ही रहा जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि देश में यूज्ड सेकेंड हैंड कार का मार्केट तेजी से ग्रोथ कर रहा है। जिसमें कई बेहतरनी ऑप्शन के साथ वारंटी और ईएमआई तक का ऑप्शन लोगों को मिलता है। यहां हम आपको droom पर लिस्टेड ऐसी कारों की डिटेल्स देने वाले है जो एक्स-शोरुम कीमस से आधी कीमत पर खरीदी जा सकती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…
Volkswagen Vento – यूज्ड कार में droom वेबसाइट पर फॉक्सवैगन वेंटो 2011 का मॉडल लिस्टेड है ये सेडान कार कुल 110000 Km चली है और इसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है। अगर इस सेडान कार को आप खरीदते हैं तो 2,10,000 रुपये की कीमत पर घर ला सकते हैं।
Honda Accord – होंडा कार्स देश में तीसरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार कंपनी है। droom वेबसाइट पर होंडा Accord सेडान कार लिस्टेड है। इस को आप 2,50,000 रुपये देकर घर ला सकते हैं। वेबसाइट पर लिस्टेड Honda Accord कुल 119000 Km चली है और इसमें आपको पेट्रोल इंजन मिलेगा।
Hyundai i20 – हैचबैक कार में मारुति ऑल्टो और वैगनआर के बाद कोई कार सबसे ज्यादा पसंद की गई है तो वो हुंडई आई20 है। वेबसाइट पर लिस्टेड ये कार 2014 का मॉडल है और इसमें आपको डीजल इंजन मिलेगा। वहीं ये कार कुल 82000 Km चली है। इसे आप 3,60,000 रुपये में घर लेकर आ सकते हैं।
droom वेबसाइट पर दी गई इन तीनों ही कारों को खरीदने के लिए आपको EMI का ऑप्शन मिलेगा। वहीं वेबसाइट का दावा है कि, व्हीकल पसंद नहीं आने पर आप इसे रिटर्न भी कर सकते है और कंपनी 100 फीसदी पेमेंट रिटर्न करेगी।