Hyundai tiesup with HDFC Bank: देश में लॉकडाउन के बाद वाहन निर्माता कंपनियां अपनी बिक्री में इजाफा और ग्राहकों को राहत देने के लिए नई नई स्कीम पेश कर रही हैं। इसी बीच हुंडई मोटर इंडिया ने एचडीएफसी बैंक के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है, कंपनी ने बाताया कि इसके तहत ऑनलाइन ऑटोमोटिव रिटेल प्लेटफॉर्म Click to Buy के माध्यम से कार खरीदने वालों को उनकी सुविधा के अनुसार लोन दिया जाएगा।
यहां खास बात यह है कि आपको इस प्रक्रिया के लिए किसी लोन फाइनेंस कंपनी ने बात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी के ‘Click to Buy’ प्लेटफॉर्म के जरिए ही ग्राहक लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस विषय पर बात करते हुए हुंडई के कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट प्लानिंग) W S Oh ने कहा, कि एचडीएफसी बैंक के साथ हमारी साझेदारी ग्राहक के लिए एक नई शुरुआत है जो किसी भी वर्चुअल लोकेशन से ग्राहकों को राहत देते हुए फाइनेंस डील उपलब्ध कराएगी। उन्होंने आगे कहा, कि ‘क्लिक टू बाय’ प्लेटफॉर्म के लॉन्च के बाद से अब तक 9 लाख से अधिक विजिटर्स मिल चुके हैं, वहीं इस वेबसाइट के माध्यम से दो महीनों में 17,000 से रजिस्ट्रेशन दर्ज किए हैं।
कैसे काम करता है ‘Click to Buy’: बता दें, Click to Buy को कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों को घर बैठे कार खरीदने की सुविधा देता है। इस वेबसाइट पर कंपनी के लगभग सभी मॉडल्स मौजूद हैं, जिनकी आप कीमत से लेकर इंजन, पावर और फीचर्स तक की जानकारी लें सकते हैं। इस ऑनलाइन कार प्लेटफॉर्म के माध्यम से हुंडई ऑन-रोड कीमत, ऑनलाइन लोन विकल्प, डिस्काउंट, डिलीवरी का अनुमानित समय जैसी सुविधाओं के साथ ग्राहकों को दे रही है। इसके अलावा टेस्ट ड्राइव कारों के लिए ऑनलाइन बुकिंग का भी विकल्प मौजूद है।
वर्तमान में हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा लोगों को बेहद पसंद आ रही है, इस कार को मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अब तक इसकी 30,000 से ज्यादा बुकिंग महज 2 महीनें में हासिल कर चुकी है।