Hyundai Grand i10 Nios Price & Features: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने बीते 20 तारीख को भारतीय बाजार में अपनी नई हैचबैक कार Grand i10 Nios को लांच किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये तय की गई है। इस कार ने लांच होते ही धूम मचा दी है, मंदी के इस दौर में भी कंपनी ने इस हैचबैक के 5,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है।
Hyundai ने इसी महीने से इस हैचबैक कार की बुकिंग की शुरुआत की थी और को बाजार में पेश किए जाने तक इसके 5,000 यूनिट्स की बुकिंग हुई है। ये कंपनी द्वारा पेश की जाने वाली i10 की थर्ड जेनरेशन मॉडल है और इसे दुनिया में सबसे पहले भारतीय बाजार में लांच किया गया है। इसका उत्पादन कंपनी अपने चेन्नई स्थित फैक्ट्री में कर रही है और यहीं से दूसरे देशों में भी निर्यात किया जाएगा।
अब तक कंपनी ने दुनिया भर में i10 के 2.3 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है। दुनिया भर में Hyundai की तरफ से बेची जाने वाली ये बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। इसे कंपनी के ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। इसमें कास्कैडिंग ग्रिल के साथ LED डे टाइम रनिंग लाइट्स और बेहतरीन हेडलाइट का प्रयोग किया गया है।
[bc_video video_id=”5998190508001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
नई Grand i10 Nios में कंपनी ने दो अलग अलग इंजन प्रयोग किया है। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 83 PS की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का U2 डीजल इंजन प्रयोग किया है जो कि 75 PS की पावर जेनरेट करता है। ये सभी इंजन बीएस6 मानक के अनुसार तैयार किए गए हैं।