Hyundai Grand i10 Nios India Launch: हुंडई आज भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार ग्रांड आई10 के नए जेनरेशन को लांच करने जा रही है। कंपनी ने इसे ग्रांड आई10 Nios नाम दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार में कंपनी ने कई नए फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे पुराने मॉडल से बेहतर बनाता है।
कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरु कर दी है इसके लिए आपको 11,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा। कंपनी इस महीने के अंत तक इसकी डिलीवरी भी शुरु कर सकती है। नई Grand i10 Nios को कंपनी 10 अलग अलग वैरिएंट में पेश करेगी। जो कि मौजूदा आई 10 और आई 20 के बीच के गैप को फिल करेगी। इसमें कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का BS6 मानक वाला पेट्रोल और डीजल इंजन प्रयोग कर रही है। जिसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
कंपनी ने Hyundai Grand i10 Nios को 10 अलग अलग वैरिएंट में लांच किया है। इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये तय की गई है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है।
हुंडई ग्रांड आई10 का ये थर्ड जेनरेशन है। इसके पहले जेनरेशन को कंपनी ने 2007 में लांच किया था। कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली ये बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। भारतीय बाजार में ये कार काफी मशहूर है। दुनिया भर में कंपनी ने अब तक 2.72 मिलियन ग्रांड आई10 कारों की बिक्री की है।
हुंडई अपनी इस कार को कुल 8 रंगों में बाजार में पेश कर रही है। जिसमें पोलर व्हाइट, अल्फा ब्लू, टाइफून सिल्वर, एक्वा टील, फेयरी रेड, टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट डुअल टोन, एक्वा टील डुअल टोन शामिल हैं।
हुंडई ने इस साल अब दो सबसे बड़ी कारों को बाजार में पेश किया है और Grand i10 Nios कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली तीसरी सबसे बड़ी कार होगी। हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में देश की पहली कनेक्टेड एसयूवी Hyundai Venue को लांच किया था, जिसकी कीमत महज 6.5 लाख रुपये तय की गई थी। इसके बाद कंपनी ने बाजार में देश की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Kona को लांच किया था, जिसकी शुरूआती कीमत 25.13 लाख रुपये तय की गई थी। अब जीएसटी में बदलाव के बाद इस कार की कीमत तकरीबन 1.5 लाख रुपये कम हो गई है।
Hyundai Grand i10 को कंपनी ने काफी मजबूत बनाया है। इसमें डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। यानी की ये सभी फीचर्स सभी वैरिएंट में मिलेंगे।
नई Grand i10 Nios के इंटीरियर में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। कंपनी इसमें 8.0 इंच का बेहतरीन ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दे रही है। इसके अलावा इसमें व्हाइट और ब्लैक कलर का डुअल टोन इंटीरियर थीम दिया गया है। इसके अलावा इसका एसी वेट काफी हद तक नई सैंट्रो से मेल खाता है।
इसका पेट्रोल लाइन-अप बेस Era वेरिएंट के साथ शुरू होगा, जो केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारा जाएगा। वहीं Magna और Sportz वेरिएंट में विकल्प के रूप में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया जाएगा।