Hyundai Grand i10 Nios: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने बीते वर्ष अगस्त में अपनी लोकप्रिय हैचबैक Grand i10 Nios को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस कार को 7 पेट्रोल और 3 डीजल वैरिएंट में पेश किया था। जिसके बाद कंपनी ने इसमें टर्बो पेट्रोल और CNG वैरिएंट का विकल्प भी दिया। कंपनी ने Grand i10 Nios के Sportz वैरिएंट की कीमत 7.68 लाख रुपये और Sportz डयुअल टोन की कीमत 7.73 लाख रुपये तय की थी। वहीं इसके CNG Magna वैरिएंट के लिए 6.62 लाख रुपये और Sportz के लिए 7.16 लाख रुपये रखी गई थी।

फिलहाल आपको बता दें, कंपनी ने इस कार के टर्बो पेट्रोल और CNG वैरिएंट की कीमत में इजाफा कर दिया है। जिसमें अब Grand i10 Nios के Sportz ट्रिम के लिए कीमत 7.70 लाख रुपये और CNG Magna व Sportz ट्रिम के लिए कीमत क्रमश 6.64 लाख और 7.18 लाख रुपये तय की गई है। इसके साथ ही कंपनी ने टर्बो पेट्रोल डयुल टोन वैरिएंट को वेबसाइट से हटा दिया है। यानी अब यह वैरिएंट मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध नहीं होगा।

पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई ग्रैंड i10 Nios फिलहाल चार इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। जिसमें 81bhp की पावर के साथ 1.2 लीटर Kappa पेट्रोल, 118bhp की पावर के साथ 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल, और 74bhp की पावर के साथ 1.2 लीटर CRDi डीजल व 1.2 लीटर CNG + पेट्रोल मोटर शामिल हैं।इस  हैचबैक में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स मिलता है। वहीं माइलेज की बात करें तो Grand i10 Nios पेट्रोल 20.7kmpl (MT) और 20.5kmpl (AMT) का दावा करता है, जबकि इसका डीजल वर्जन26.2kmpl (MT) और 28.4kmpl (AMT) का माइलेज प्रदान करता है।

वर्तमान में हुंडई की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta मार्केट में राज कर रही है। इस कार को मार्च के मिड में लॉन्च किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक क्रेटा तक से अब तक करीब 30,000 से ज्यादा बुकिुग हासिल कर चुकी है। वहीं लॉकडाउन में भी क्रेटा को ग्राहकों ने जमकर बुक किया और दशको बाद मारुति के सिर से नंबर वन का ताज क्रेटा को मिला।