Hyundai Grand i10 Price & Features: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर छोटी कार Hyundai Grand i10 को नए अपडेटेड BS6 इंजन के साथ लांच किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की शुरूआती कीमत 5.87 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस कार को दो अलग अलग ट्रिम में बाजार में पेश किया है। मैग्ना इसका बेस वैरिएंट है वहीं इसके स्पोर्ट्ज वैरिएंट की कीमत 6.0 लाख रुपये तय की गई है।

इन BS6 इंजन अपडेट के साथ ही इसके बेस मैग्ना वैरिएंट की कीमत में पिछले BS4 मॉडल की तुलना में तकरीबन 8,000 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं स्पेार्ट्ज वैरिएंट की कीमत कोई भी बदलाव नहीं आया है, यह पहले 2017 के मॉडल के जितना ही है। आम भाषा में समझें तो इसकी कीमत पिछले BS4 मॉडल की तुलना में तकरीबन 15,000 रुपये तक कम ही है।

नई Hyundai Grand i10 में कंपनी ने इंजन अपडेट के अलावा अन्य कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया है। इस कार में कंपनी ने नए BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग किया है। इस कार का पावर आउटपुट भी पहले जैसा ही है। इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 83hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।

कंपनी इस कार के लिए दो नए रंग मैटेलिक और सॉलिड भी अपलब्ध करा रही है। फिलहाल नई Hyundai Grand i10 को कंपनी ने केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश किया है, इसके डीजल इंजन के बारे में कंपनी द्वारा कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। जानकारों का मानना है कि इसके डीजल वैरिएंट की कीमत उंची हो जाती, शायद यही कारण है कि कंपनी ने इसे डीजल इंजन के साथ पेश नहीं किया है।