दक्षिण केरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय बाजार के लिए नई Elite i20 पर काम कर रही है। जिसे पहली बार बिना कवर के टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को कंपनी  लॉकडाउन के बाद किसी भी समय लॉन्च कर सकती है। बता दें, इस कार को फिलहाल टेस्टिंग के दौरान दक्षिण कोरिया में देखा गया है।

ऑल-न्यू हुंडई i20 को एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसमें पूरी तरह से नया डिजाइन, एक बड़ी ग्रिल और दोनों तरफ स्लीक एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर इसके लुक की बात करें तो यह देखने मे काफी स्पोर्टी लग रही है। रियर में शार्प टेललैंप के साथ ब्लैक स्ट्रिप दिखाई दे रही है। बता दें, यह कार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डयुअल टोन वर्जन के साथ दस रंगों में उपलब्ध है।

नई Elite i20 में ऑल-न्यू लुक कैबिन मिलता है। इसके केबिन में एसी वेंट्स, फ्लोटिंग-टाइप इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी मिलती है। इसके अलावा इस कार में 10.25-इंच का एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ESP, 6-एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ISOFIX सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। नई Elite i20 में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा, जो हुंडई वेन्यू में भी उपलब्ध है। इस इंजन के साथ कंपनी 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दे सकती है। इस इंजन के अलावा  इसमें नया 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है।

 बता दें, Hyundai Elite i20 के डीजल वैरिएंट को बंद कर दिया है। फिलहाल इस कार की कीमत 5.59 लाख रुपये से लेकर 9.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक रखी गई है। और यह बाजार में चार वेरिएंट्स एरा, मैग्ना +, स्पोर्ट्ज़ + और एस्टा में मौजूद है। BS6 Elite i20 में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।