Hyundai Elantra Facelift Price & Features: दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Hyundai ने भारतीय बाजार में आज अपनी लोकप्रिय प्रीमियम सिडान कार Elantra का नया फेसलिफ्ट संस्करण लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की शुरुआती कीमत 15.89 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस कार को 3 अलग अलग वैरिएंट में लांच किया है, जिसमें S, SX और SX(O) शामिल हैं।

कंपनी ने इस कार को केवल पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया है, इसके अलावा इसके डीजल वैरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। नई Hyundai Elantra में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि 152hp की पावर और 192Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। इसमें जो इंजन प्रयोग किया गया है वो BS6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है।

Hyundai का दावा है कि नई Elantra माइलेज के मामले में भी काफी बेहतर है। जानकारी के अनुसार ये कार 14.6 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी। इसके पहले ये कार डीजल इंजन के साथ भी बाजार में उपलब्ध थी। उस वैरिएंट में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन का प्रयोग किया था। ये इंजन कार को 128hp की पावर प्रदान करता था।

पु​राने मॉडल की तुलना में इस कार में सबसे बड़ा बदलाव इसके डिजाइन में किया गया है। इसमें कंपनी ने नए कास्काडिंग फ्रंट ग्रिल का प्रयोग किया है। इसके अलावा नए डिजाइन का हेडलाइट और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स इस कार की खूबसूरती को और भी बढ़ाते हैं। इसमें नया मसक्यूलर फ्रंट बंपर, ट्राएंग्यूलर फॉग लैंप, नए डिजाइन का एलॉय व्हील और रैप राउंड टेल लैंप को भी शामिल किया गया है।

इस कार को कंपनी ने कुल 5 नए रंगों के साथ बाजार में उतारा है। जिसें ब्लैक, ब्लू, रेड, व्हाईट और सिल्वर शामिल हैं। कार के भीतर कंपनी ने 8.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है, जिसे आप एंड्राएड आॅटो, एप्पल कार प्ले से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें 8 स्पीकर भी दिए गए हैं। कार के इंटीरियर को कंपनी ने और भी प्रीमियम लुक दिया है।

सबसे खास बात ये है कि नई Elantra में कंपनी ने अपने ब्लूलिंक तकनीक का भी बखूबी प्रयेाग किया है। जिससे ये कार हर वक्त इंटरनेट से कनेक्ट रहती है। इसी तकनीक का प्रयोग कंपनी ने पहली बार अपनी Hyundai Venue में किया था। इसके अलावा इसमें टायर प्रेशन मॉनिटरिंग, वायरलेस चार्जिंग, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10 वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट, हैंड्स फ्री टेल गेट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।