दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर बीएस 6 डीजल Elantra को आधिकारिक तौर पर लिस्ट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक Elantra के डीजल वर्जन में कंपनी 1.5-लीटर इंजन का उपयोग किया है। जो कि 115hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन को साथ कंपनी 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
Elantra का डीज़ल वेरिएंट दो ट्रिम लेवल – SX और SX (O) में उपलब्ध होगा। जिसमें SX केवल मैनुअल है जबकि SX(O) केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। बता दे, नई Elantra लाइन-अप से इसके एंट्री-लेवल एस ट्रिम को बंद कर दिया जाएगा। जिसके चलते इसके वेरिएंट की संख्या घटकर सिर्फ दो रह जाएगी।
इसके अलावा डीजल मॉडल में पेट्रोल के समान ही SX ट्रिम किट में छह एयरबैग, रियर-व्यू कैमरा, ऑटो हेडलैंप, सनरूफ, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लू लिंक कार तकनीक, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे। वहीं फुली लोडेड SX (O) में वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें, एलईडी हेडलैम्प, वायरलेस फोन चार्जर, लेदरेट अपहोल्सट्री और फ्रंट पार्किंग सेंसर शामिल हैं।
Elantra का डीजल मॉडल इस कार की सेल में इजाफा कर सकता है, क्योंकि इस सेगमेंट की प्रमुख कार स्कोडा ऑक्टेविया और टोयोटा कोरोला को बंद कर दिया गया है, वहीं होंडा सिविक अब सिर्फ पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध है। बता दें, Hyundai ने बीते वर्ष भारतीय बाजार में Elantra का नया फेसलिफ्ट संस्करण लांच किया है। जिसकी कीमत 15.89 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस कार को 3 अलग अलग वैरिएंट में लांच किया है, जिसमें S, SX और SX(O) शामिल हैं।