देश के कार सेक्टर में तमाम कंपनियां अपनी नई कारों को लॉन्च कर रही हैं जिसमें सस्ती माइलेज कार से लेकर प्रीमियम फीचर्स वाली एसयूवी कार तक शामिल है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं देश की उन दोनो एसयूवी कारों के बारे में जो बहुत कम समय में अपनी मार्केट बनाने में सफल रही है।

अगर आप भी एक एसयूवी खरीदने खरीदना चाहते हैं तो यहां बताए गए विकल्पों में से चुन सकते हैं अपनी बेस्ट कार। इस तुलना में हमने चुना है हुंडई क्रेटा और स्कोडा कुशाक एसयूवी को जिसमें हम बताएंगे। इन दोनों कारों की कीमत, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर डिटेल।

Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा कंपनी की सबसे सफल कारों में से एक है। हुंडई क्रेटा को कंपनी ने छह वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसके साथ पेट्रोल और डीजल दो इंजन वेरिएंट दिए गए हैं।

इसमें पहला पेट्रोल इंजन 1353 सीसी और दूसरा डीजल इंजन 1497 सीसी का है। इसके पेट्रोल इंजन की बात की जाए तो इसमे 1.5 लीटर वाला पेट्रोल इंजन 155 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया है।

हुंडई क्रेटा के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जसके साथ पैनोरमिक सनरूफ, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, जैसे कई फीचर्स हैं।

इस कार की माइलेज को लेकर हुंडई का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 18.5 किलोमीटर और डीजल इंजन पर 21.4 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 17.70 लाख रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ें 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

Skoda Kushaq: स्कोडा कुशाक कंपनी की एक प्रीमियम मिड साइज एसयूवी है जिसको हाल ही में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस कार को तीन वेरिएंट में मार्केट में उतारा है। इस कार में कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के विकल्प दिए हैं। इसका पेट्रोल इंजन 999 सीसी का है और डीजल इंजन 1498 सीसी का है।

कुशाक के पेट्रोल इंजन की बात की जाए तो यह इंजन 1.0 लीटर का एक टर्बो पेट्रोल इंजन है। ये 115 पीएस की पावर जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।

इसके फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, और क्रूज कंट्रोल जैसे कई अन्य फीचर्स दिए हैं। इस एसयूवी की माइलेज को लेकर स्कोडा का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। इस कार की शुरुआती कीमत 10.49 लाख है लेकिन टॉप मॉडल में इसकी कीमत 17.59 लाख रुपये हो जाती है