Hyundai Creta Sports Edition: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी Hyundai Creta का नया Sports एडिशन लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 12.78 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस एसयूवी में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कि साथ नए फीचर्स को भी शामिल किया है जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग करता है।
बता दें कि, नई Hyundai Creta Sports केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन प्रयोग किया है। इसके पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट की कीमत 12.78 लाख रुपये और डीजल मैनुअल वैरिएंट की कीमत 14.13 लाख रुपये तय की गई है।
Hyundai Creta Sports केवल दो रंगों में उपलब्ध है जिसें फैंटम ब्लैक और पोलर व्हाइट कलर शामिल है। इसके अलावा यदि आपक डुअल टोन पेंट स्कीम का चुनाव करते हैं तो आपको 11,000 रुपये और अतिरिक्त देने होंगे। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम मुंबई के अनुसार दिए गए हैं। कंपनी इन एसयूवी के इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में बदलाव किए हैं।
इसमें कंपनी ने स्मोक इफेक्ट प्रोजेक्टर हेडलैंप, डार्क क्रोम ग्रिल, सिल्वर रूफ रेल, स्कीड प्लेट्स, डुअल एग्जॉस्ट टिप, ब्लैक आउटसाइड मिरर और रियर स्पॉयलर दिया है। इसके अलावा इसके इंटीरियर को कंपनी ने पूरी तरह से ब्लैक थीम से सजाया है। ब्लैक फैब्रिक सीट पर क्रेटा को इम्बोज किया गया है। इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील पर लैदर की रैपिंग की गई है। एसी वेंट्स सिल्वर हाइलाइट्स दिए गए है और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ को भी शामिल किया गया है।
Hyundai Creta Sports में अन्य फीचर्स के तौर पर ड्राइवर हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, 7.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्राएड ऑटो, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, डुअल एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को शामिल किया गया है। बता दें कि, ये नया स्पोर्ट एडिशन क्रेटा के SX वैरिएंट पर बेस्ड है लेकिन नए फीचर्स के चलते इसकी कीमत रेगुलर SX वैरिएंट के मुकाबले 54,000 से 60,000 रुपये ज्यादा है।