Hyundai Creta: देशभर में लॉकडाउन के बाद वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने डीलरशिप और प्लांट पर अब पूरी तरह से काम शुरू कर दिया है। जिसमें मई में ब्रिकी का आंकड़ा अप्रैल के मुकाबले काफी हद तक ठीक रहा। फिलहाल हुंडई द्वारा जारी की गई सेल्स रिपोर्ट के अनुसार लोगों पर लॉकडाउन और बेराजगारी का कोई असर नहीं दिख रहा है। हाल ही में कंपनी ने 6,833 यूनिट घरेलू बाजार में सेल की हैं, वही 5,700 यूनिट को निर्यात किया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि मई में कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा को 24,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।
Hyundai Creta के अलावा कंपनी की Grand i10 NIOS और i20 हैचबैक की भी मार्केट में डिमांड लगातार बनी हुई है। इन गाड़ियों को करीब 15,000 बुकिंग हासिल हुई हैं, वहीं रिपोर्ट के मुताबिक मई में कंपनी ने 11,000 नए वाहनों की डिलीवरी भी कर दी है। देखा जाए तो बीते महीनें के मुकाबले ये आंकड़ा काफी कम है, क्योंकि मई 2019 में कंपनी ने भारत में 42 हजार के आसपास यूनिट सेल की थी, और करीब 16,600 यूनिट का निर्यात किया था।
Hyundai Creta इंजन विकल्प: 2020 Hyundai Creta में 3 इंजन विकल्प मिलते हैं, जिनमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल शामिल हैं। इसके अलावा इस कार में Android Auto और Apple CarPlay के साथ कई कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल किया गया हैं। नई क्रेटा में हुंडई की ब्लूलिंक (BlueLink) टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया ह। जिसे ‘हैलो ब्लूलिंक’ वेक अप कमांड से सनरूफ, सीट वेंटिलेशन कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल- टेंपरेचर, फैन स्पीड कंट्रोल आदि फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है।
भारत में नई हुंडई क्रेटा को लॉकडाउन के ठीक पहले 9.99 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, और इस तालाबंदी में इस कार की बुकिंग लगातार जारी रही है। भारत में यह कार अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार बन चुकी है। हालांकि अब अन्य कंपनियां इस सेगमेंट में अपने वाहनों को अपडेट कर रही हैं।