Hyundai Motors माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में खाली जगह को ध्यान में रखते हुए बहुत जल्द अपनी नई माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसे हुंडई कैस्पर (Hyundai Casper) नाम दिया गया है।

Hyundai Casper Launch India

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस हुंडई कैस्पर एसयूवी को कंपनी दिवाली के फेस्टिव सीजन के दौरान भारत में लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी हुंडई कैस्पर माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी हो सकती है।

Hyundai Casper Dimension

हुंडई कैस्पर के डायमेंशन और टेक्नोलॉजी की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस माइक्रो एसयूवी को लेटेस्ट K1 प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है। इस एसयूवी को 3,595 एमएम लंबा, 1,595 एमएम चौड़ा और 1,575 एमएम ऊंचा बनाया गया है।

Hyundai Casper Specifications

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एसयूवी के फ्रंट में कंपनी ने राउंड शेप हैडलैंप, नए डिजाइन वाला फ्रंट और रियर बंपर, सिंगल स्लेट वाली फ्रंट ग्रिल, डीआरएल, फ्रंट और रियर में स्किड प्लेट, स्पोक और अलॉय व्हील को जोड़ा गया है।

Hyundai Casper Engine and Transmission

हुंडई कैस्पर के इंजन और पावर को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस माइक्रो एसयूवी में कंपनी पेट्रोल इंजन देगी जिसके दो ट्रिम का विकल्प मिलेगा।

हुंडई कैस्पर का पहला इंजन 1.1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है और दूसरा 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है।

Hyundai Casper Features

हुंडई कैस्पर एसयूवी में दिए जाने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

Hyundai Casper Price

हुंडई कैस्पर की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।

Hyundai Casper Rivals

भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इस हुंडई कैस्पर का मुकाबला, माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की पॉपुलर मारुति एस्प्रेसो, टाटा पंच और सिट्रोन सी3 जैसी एसयूवी के साथ होना तय है।