Hyundai Aura Price & Features: भारत में इस समय कॉम्पेक्ट सेडान सेगमेंट लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जिसके चलते कंपनी भी इस सेगमेंट में अपने प्रोडेक्ट को लगातार लांच कर रही हैं। बीते दिन हुंडई ने अपनी कार Aura का स्केच जारी किया है, जिससे 19 दिसंबर को पर्दा उठाया जाएगा। हुंडई की नई कॉम्पेक्ट सेडान का फ्रंट लुक काफी हद तक हाल ही में लॉन्च की गई Grand i10 NIOS हैचबैक से प्रेरित है। आइए आपको बताते हैं Aura के फीचर्स, इंटीरियर, पावर से लेकर कीमत तक की सारी जानकारी।

1- एक्सटीरियर: जारी हुए स्कैच में Aura देखने में काफी स्पोर्टी और एग्रेसिव लगती है, Aura के फ्रंट में कास्कैडिंग ग्रिल के साथ इंटीग्रेटड एलईडी डीआरएल्स देखें जा सकते हैं। Aura की साइड प्रोफाइल में फिट एंड फिनिश काफी अच्छी मिलती है। वहीं इसके पिछले हिस्से में नई एलईडी टेललाइट दी गई है। Aura के रुफ डिजाइन को कूपे कार से मिलता जुलता है, जो कि इसे एक प्रीमियम स्पोर्टी कार बनाती है।

2- इंजन क्षमता: Aura भारत में 3 इंजन विकल्पो के साथ पेश की जाएगी।, जिसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्राल इंजन, 1.0 लीटर ट्रबो पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर U2 डीजल इंजन दिया जाएगा। Aura का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 4 सिलेंडर इंजन होगा जो 83 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टार्क जनरेट करेगा। कार में दिया जाने वाले पेट्रोल इंजन BS-VI मानक के अनुरुप होगा, जबकी इसके डीजल इंजन को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

3- स्टैंडर्ड फीचर्स: फीचर्स के तौर पर कंपनी इसमें स्टैंडर्ड एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रब्यूशन (EBD), ओवर स्पीडिंग अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

4- इंटीरियर: Aura के कैबिन को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसका कैबिन Nios की तरह ही डुअल टोन थीम में होगा। जिसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले से लैस इन्फोटेंमेंट सिस्टम, MID डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे।

5- इनसे है मुकाबला: हुंडई की नई Aura कॉम्पैक्ट सेगमेंट में एंट्री लेने जा रही है, जिसमें पहले से ही Maruti Dzire लंबे समय से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। इसके बाद इस सेगमेंट में टाटा टिगोर और होंडा अमेज को भी काफी पसंद किया जाता है। देखन होगा हुंडई की नई प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेडान लोगों को कितना पसंद आती है।

6- क्या होगी कीमत: हुंडई Aura की कीमतों को लेकर फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की कीमत 5.80 लाख रुपये से 8.50 लाख के बीच हो सकती है। वहीं इस सगमेंट की बाकी गाड़ियों की बात करें तो इस कार की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी डिजायर की कीमत 5.69 लाख से शुरू होती है तो होंडा अमेज की कीमत 5.93 लाख से शुरू होती है।

नोट: ये सभी जानकारियां अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। प्रोडक्शन मॉडल के लांच होने के बाद इनमें कुछ भिन्नता हो सकती है।