Hyundai Price and Features: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में एक नए सेग्मेंट में प्रवेश करने जा रही है। कंपनी देश की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Hundai Kona को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस एसयूवी को आगामी 9 जुलाई को देश में आधिकारिक तौर पर लांच करेगी। तो आइये जानते हैं इस आने वाली एसयूवी के बारे में 5 जरुरी बातें —
1- डिजाइन: Hundai Kona की लंबाई 4.2 मीटर और चौड़ाई 1.8 मीटर है। इसका आकार तबरीबन Hundai Creta के बराबर है। इसके फ्रंट में कंपनी ने LED डे टाइम रनिंग लाइट्स का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसके बॉडी पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग का प्रयोग किया गया है जो कि इसे एक बेहतरीन एसयूवी लुक प्रदान करता है। इसमें सॉलिड बोनट ग्रिल को शामिल किया गया है क्योंकि इसमे एयर इनटेक की कोई जरुरत नहीं है। फ्रंट में ही चार्जिंग पोर्ट को लगाया गया है, जिसे कवर किया गया है।
2- इंटीरियर: अन्यू यूटिलिटी वाहन की तरह Hundai Kona के बॉडी को भी स्केट बोर्ड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कार के नीचे फ्लोर पर बैटरी को लगाया गया है। इसका इंटीरियर आपको प्रीमियम और लग्जरी फील प्रदान करता है। इसके डैशबोर्ड को यूरोपियन डिजाइन दिया गया है। गियर नॉब की जगह पर बटन दिए गए हैं और सेंट्रल कंसोल में ड्राइव मोड सेलेक्टर और अन्य सीट कंट्रोल को दिया गया है। कार के केबिन के भीतर आपको बेहतर स्पेस भी मिलता है। इसमें हेड अप डिस्प्ले, सन रूफ, सीट कूलिंग और हीटिंग जैसे फीचर्स को दिया गया है।
3- परफॉर्मेंस: ग्लोबल मार्केट में Hundai Kona दो अलग अलग बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है। एक में कंपनी ने 39.2 kWh की बैटरी पैक का प्रयोग किया है जो कि 134 PS की पावर और 395 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 64 kWh के बैटरी पैक का प्रयोग किया है जो कि 204 PS की दमदार पावर और 395 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये बड़ा बैटरी पैक है और ये सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर का रेंज प्रदान करता है। वहीं छोटा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करती है। हालांकि भारतीय सड़कों और परिस्थितियों के अनुसार ये थोड़ा कम हो सकता है लेकिन जानकारों का मानना है कि औसतन ये कार सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर का रेंज प्रदान करेगी।
4- ड्राइविंग और चार्जिंग: कंपनी ने इस एसयूवी में लाइट स्टीयरिंग व्हील और लो रोलिंग टायरों का प्रयोग किया है। जो कि आपको बेहतर ड्राइविंग अनुभव के साथ आरामदायक सफर प्रदान करते हैं। ये कार महज एक घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेगी। इसके अलावा कंपनी इस कार के साथ होम चार्जिंग पोर्ट भी प्रदान करेगी। इसमें कंपनी ने तीन अलग अलग ड्राइविंग मोड दिया है, स्पोर्ट मोड आपको बेहतर परफॉर्मेंस और स्पीड देता है वहीं, इको मोड आपको लांग बैटरी यूज की सुविधा देता है और कम्फर्ट इसका डिफॉल्ट मोड है।
5- कीमत: हालांकि लांच से पहले Hundai Kona की कीमत के बारे में सटीक जानकारी दे पाना मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानना है कि ये एसयूवी 22 से 25 लाख रुपये के बीच में भारतीय बाजार में लांच की जा सकती है। चूकिं इसकी कीमत ज्यादा है तो शायद इसे सरकार द्वारा दिए जाने वाले FAME बेनिफिट्स का लाभ न मिल सके। लेकिन इस एसयूवी को प्रीमियम रेंज के तौर पर देश में उतारा जाएगा।