भारत में नई कार खरीदते समय ज्यादातर ग्राहक कार की कीमत को ध्यान में रखते हैं। लेकिन, उससे भी ज्यादा हम ये जानने की कोशिश करते हैं कि जो कार हम खरीदने जा रहे हैं वो माइलेज क्या देती है। लगातार बढ़ रहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच कार खरीदार के लिए माइलेज एक बड़ी वजह होती है। हम आपको बताते हैं कि कुछ ऐसे टिप्स जिसकी मदद से आप अपनी कार के माइलेज को बढ़ा सकते हैं। कोशिश करें कि आप अपनी कार को लगातार एक ही स्पीड में चलाएं और वो भी बड़े गियर में। जैसे कि आपको गाड़ी 10-20 की स्पीड में चलाना है तो कोशिश करें कि कार को दूसरे गियर में चलाएं। अगर आप हाइवे पर जा रहे हैं और आपकी कार 60 की स्पीड पर चल रही है तो कोशिश करें कि वह 60 की स्पीड पर ही लगातार चलती रहे। वो भी पांचवे गियर में। अगर छठा गियर है तो फिर छठे गियर में चलाएं। पर कोशिश करें कि लगातार एक ही स्पीड बनी रहे। फालतू में ब्रेक न लगाएं और न ही स्पीड बढ़ाएं तो आपकी गाड़ी ज्यादा स्पीड देगी।

लोग कई बार कार का AC बंद करके उसके शीशे खोल देते हैं जिसकी वजह से गाड़ी में हवा का प्रेशर आ जाता है और हवा गाड़ी को पीछे धकेलती है और इंजन आगे खींचता है। अगर आप गाड़ी का AC बंद रखना चाहते हैं और गर्मी भी लग रही है तो इससे अच्छा होगा कि एसी को मैक्सिमम टेंपरेचर पर करके उसके फेन को कम स्पीड पर चलाएं। कार को अगर शीशे बंद करके चलाएंगे तो आपकी कार बेहतर माइलेज देगी। अगर गाड़ी का एसी ऑटोमेटिक है तो और अच्छा है।

कार के टायर में हवा का प्रेशर अगर ज्यादा होता है तो इससे गाड़ी माइलेज तो ज्यादा देती है लेकिन सेफ्टी का खतरा रहता है। क्योंकि इससे गाड़ी के ब्रेक लगाने पर वह आसानी से रुकती नहीं है गाड़ी की सड़क पर अच्छी पकड़ नहीं रहती। गाड़ी में उतनी ही हवा रखें जितनी कंपनी ने बताई हो। फ्यूल खरीदते समय ध्यान रखें की वह मिलावटी नहीं होना चाहिए। इससे आपकी गाड़ी के इंजन को नुकसान होने के साथ साथ माइलेज भी नहीं मिलेगा। गाड़ी को बीच बीच में चैक करते रहें कि कार का इंजन ज्यादा आवाज तो नहीं दे रहा है ज्यादा आवाज का मतलब है कि कार अच्छा माइलेज नहीं देने के साथ साथ कुछ और भी दिक्कत है। गाड़ी अगर ज्यादा धुआं दे रही है तो उसको तुरंत चैक कराएं।