Honda भारत में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट और उसके भविष्य को देखते हुए अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को देश के घरेलू मार्केट में बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है लेकिन उससे पहले कंपनी ने उस इलेक्ट्रिक एसयूवी का एक वीडियो टीजर जारी किया है।

लॉन्च से पहले होंडा द्वारा जारी किए गए वीडियो टीजर में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के एक्सटीरियर, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी मिल रही है जिसकी पूरी डिटेल आप सिर्फ 2 मिनट में यहां जान सकते हैं।

होंडा इलेक्ट्रिक एसयूवी के इस टीजर में जिस इलेक्ट्रिक एसयूवी के रियर से लेकर फ्रंट तक कंपनी ने दिखाया जिसमें इसके रियर में टेल गेट पर होंडा लोगो की थ्रीडी बैजिंग, नए डिजाइन वाली एलईडी टेल लाइट, को दिखाया गया है। इसके फ्रंट की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में क्रोम प्लेट के साथ होंडा लोगो की थ्रीडी बैजिंग को दिया है। इसके साथ नए डिजाइन वाली एलईडी हेड लाइट के साथ डीआरएल को जोड़ा गया है।

होंडा इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसके इंटीरियर को प्रीमियम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस एसयूवी में ब्लू कलर वाली लाइटिंग थीम के साथ स्पेशियस केबिन दिया गया है।

कंपनी ने इसके सेंटर में एक बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम रखा गया है इसके अलावा यूटिलिटी को ध्यान में रखते हुए फ्रंट सीट के सेंटर में आर्म रेस्ट, सिंगल के बजाय डबल बोतल होल्डर के अलावा मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील को जोड़ा गया है।

इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री व्यू कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, डोर क्लैडिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट, 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, जैसे फीचर्स को दिए जाने वाले हैं।

होंडा ने भारत में इस इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च को लेकर अभी तक किसी तारीख की घोषणा नहीं की है क्योंकि कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में इस कार का स्टेयरिंग लेफ्ट साइड है जिसका मतलब है कंपनी इस कार को पहले इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च करने वाली है जिसके बाद इसे राइट साइड हैंडल के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा।