देश में शुरू हो चुके फेस्टिव सीजन में तमाम कार कंपनियों ने अपने वाहनों की ज्यादा बिक्री के लिए तरह तरह के डिस्काउंट और आकर्षक ऑफर देने की शुरुआत कर दी है।
जिसमें मारुति सुजुकी, हुंडई और रेनॉल्ट के बाद होंडा कार्स का नाम जुड़ गया है जो अपनी चुनिंदा कारों पर बंपर डिस्काउंट और अन्य लाभ दे रही है। होंडा कार्स ने अपने इस डिस्काउंट को ‘द ग्रेट होंडा फेस्ट’ के नाम से शुरु किया है जिसकी अवधि 31 अक्टूबर 2021 रखी गई है।
अगर आप भी लेना चाहते हैं होंडा की एक प्रीमियम कार तो यहां जान लीजिए कि इन चुनिंदा कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ उनकी कीमत और फीचर्स की डिटेल।
Honda City 5th Generation: होंडा सिटी 5th जनरेशन अपनी कंपनी की एक प्रिमियम फीचर्स वाली सेडान है जिसके इसके प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।
इस सेडान पर कंपनी 53505 रुपये तक का डिस्काउंट और लाभ दिया जा रहा है। जिसमें कंपनी 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है।
इस डिस्काउंट के साथ 21,505 रुपये तक की एक्सेसरीज दी जा रही है। जिसके साथ 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस और 8 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Honda Jazz: होंडा जैस एक प्रीमियम कार है जिसे इसके फीचर्स और स्पोर्टी डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी इस कार पर 45,996 रुपये तक का डिस्काउंट और अन्य लाभ दे रही है।
जिसमें 15 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 17,996 रुपये तक की एक्सेसरीज मुफ्त दे रही है। इसके साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
इन सबके अलावा कंपनी इस कार पर होंडा कार एक्सचेंज करने पर 9 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
Honda WR-V: होंडा वीआर-वी अपनी कंपनी की एक क्रॉस कॉम्पैक्ट हैचबैक प्रीमियम कार है जिसपर कंपनी 10,158 रुपये तक का डिस्काउंट और अन्य लाभ दे रही है।
इस डिस्काउंट में 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके साथ 12,158 रुपये तक की एक्सेसरीज भी मुफ्त दी जा रही हैं।
इसके बाद 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। साथ ही गर आप होंडा कार एक्सचेंज करते हैं तो 9 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।