भारत के टू-व्हीलर सेक्टर में हमको हर सेगमेंट की बाइक की एक बड़ी रेंज दिखाई देती है जिसमें माइलेज, स्पोर्ट्स और क्रूज बाइक की डिमांड काफी ज्यादा रहती है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं क्रूज सेगमेंट की उन दो बाइक्स के बारे में जो अपनी कंपनी की प्रीमियम क्रूज बाइक हैं।

जिसमें आज हमने चुना है होंडा हनेस और रॉयल एनफील्ड मीटियर को जिसमें आज हम आपको बताएंगे इन दोनों बाइक की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं कि होंडा हनेस और रॉयल एनफील्ड मीटियर में कौन रहेगी आपके लिए बेस्ट।

Honda Hness: होंडा की सबसे प्रीमियम बाइक्स में से एक है हनेस जो एक दमदार क्रूजर बाइक है। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस बाइक में 348.36 सीसी का इंजन दिया गया है।

ये इंजन 21.07 पीएस की पावर और 30 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस क्रूजर बाइक में कंपनी ने ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए दोनों पहियों में डबल डिस्क ब्रेक दिए हैं। जिनके साथ लेटेस्ट ड्यूल एबीएस चैनल भी दिया गया है। साथ ही टायरों भी ट्यूबलेस दिए गए हैं।

होंडा की इस क्रूजर हनेस बाइक की माइलेज की बात करें तो ये एक लीटर पेट्रोल पर 42 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती है। Honda Hness CB350 की शुरुआती कीमत 1,86,500 रुपये है जो टॉप मॉडल में 1,92,500 रुपये तक जाती है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

Royal Enfield Meteor: रॉयल एनफील्ड जो अपनी दमदार बाइक के लिए ही जानी जाती है उनकी ये लेटेस्ट क्रूजर बाइक है मेटेओर। जो अपने दमदार लुक और पावर के चलते एडवेंचर के शौकीनों को खासी पसंद आ रही है।

कंपनी ने इस बाइक में 349 सीसी का इंजन दिया है जो 20.4 पीएस की पावर और 37 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस क्रूजर बाइक को और दमदार बनाने के लिए इसमें डबल डिस्क ब्रेक के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

इस बाइक की माइलेज की बात करें तो ये एक लीटर पेट्रोल पर 41.88 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती है। इस मेटेओर की शुरुआती कीमत 1.84 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 1.99 लाख रुपये हो जाती है।