अगर स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको होंडा की ओर से दिए जा रहे ऑफर्स पर नजर डाल लेनी चाहिए। होंडा अपनी स्कूटर Grazia पर एक साथ कई ऑफर्स दे रही है।
क्या हैं ऑफर्स: Honda Grazia स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको एक पैसे डाउनपेमेंट के तौर पर नहीं खर्च करने होंगे। मतलब ये कि जीरो डाउनपेमेंट पर आप स्कूटर को घर ले जा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फाइनेंस कराते हैं तो 3500 रुपये तक का कैशबैक मिल जाएगा। इसके लिए आपको एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करना होगा।
स्कूटर को खरीदने के लिए आपको डॉक्युमेंटेशन की भी जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा आप 40 हजार रुपये तक का ट्रांजैक्शन करेंगे तभी कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। ये ऑफर 30 जून तक के लिए वैध है।
कितनी है कीमत: ड्रम और डिस्क दो वेरिएंट्स में आने वाली Honda Grazia के बेस वेरिएंट की कीमत 75,859 रुपये है। वहीं, डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 83,185 रुपये है। यहां पर दी गई सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार है। आपको बता दें कि स्कूटर में कंपनी ने 124cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 8.25PS की पावर और 10.30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि इसी साल के जनवरी महीने में होंडा ने Grazia स्कूटर का स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने इसमें कंपनी ने साइड स्टैंड इंडिकेटर समेत कई नये फीचर दिये हैं।
होंडा का एक और ऐलान: इस बीच, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को कहा कि उसने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर देश में सभी डीलरशिप पर वारंटी और मुफ्त सर्विस की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
होंडा ने एक बयान में कहा कि यह विस्तार उन ग्राहकों के लिए लागू है, जिनके वाहन की मुफ्त सर्विस, वारंटी और विस्तारित वारंटी एक अप्रैल से 31 मई 2021 के बीच खत्म हो रही थी। कई राज्यों में आवाजाही पर प्रतिबंधित का सामना करने वाले ग्राहकों को भरोसा दिलाते हुए कंपनी ने कहा कि वे 31 जुलाई 2021 तक अपनी सुविधानुसार इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।