Honda Diwali Discount Offer: इस फेस्टिव सीजन में जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। यदि आप भी इस दिवाली पर स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए सबसे बेहतर मौका है। Honda अपनी बेहतरीन स्कूटर Dio की खरीद पर हजारों रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इतना ही नहीं आप इस स्कूटर महज 1,100 रुपये के न्यूनतम डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं।
Honda Dio कंपनी द्वारा बेची जाने वाली प्रमुख स्कूटरों में से एक है। इसे पहली बार सन 2002 में लांच किया गया था, तब से इसे कई बार अपडेट भी किया जा चुका है। अब तक इस स्कूटर को 30 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा है। इसमें घरेलु और इंटरनेशनल दोनों बिक्री शामिल है। अपने खास लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते ये स्कूटर काफी लोकप्रिय है।
इस स्कूटर में कंपनी ने 109.19 cc की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 7.92 PS की पावर और 8.91 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। सामान्य तौर पर ये स्कूटर 50 से 55 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसमें कंपनी ने ट्यूबलेस टायर का प्रयोग किया है। ये देश की चौथी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है।
इसमें कंपनी ने LED हेडलैंप, सेमी डिजिटल कंसोल, थ्री इन वन लॉक स्वीच जैसे फीचर्स को शामिल किया है। इसके अलावा इसमें सिग्नेचर गोल्ड रिम, स्पोर्टी ग्रॉफिक्स, डुअल टोन कलर, होंडा इको टेक्नोलॉजी, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके सीट के नीचे 18 लीटर की क्षमता का स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है, जिसमें आप अपने जरूरत के सामान जैसे हेलमेट इत्यादि रख सकते हैं।
इस स्कूटर की खरीद पर कंपनी न केवल न्यूनतम डाउन पेमेंट का विकल्प दे रही है। बल्कि HDFC बैंक से फाइनेंस करवाने वाले को 8,000 रुपये का बेनिफिट्स भी दिया जाएगा। वहीं इसके साथ आप 7,000 रुपये तक का PayTm कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी जल्द ही इस स्कूटर को नए BS6 इंजन के साथ बाजार में पेश करेगी।