Car Buying Guide: अगर आप नए साल में नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और अपनी लिस्ट में कुछ गाड़ियों को भी रखा है तो उससे पहले यहां जान लीजिए होंडा कार्स (Honda Cars) उन कारों की डिटेल जिसे जिसे कंपनी 1 अप्रैल 2023 से भारत में बंद करने वाली है।

Honda Cars किन कारों को करेगी बंद

होंडा कार्स इंडिया भारत में अपनी पांच कारों को बंद करने वाली है जिसमें होंडा सिटी 4th जनरेशन (Honda City 4th Gen), होंडा सिटी 5th जनरेशन (Honda City 5th Gen) होंडा अमेज (Honda Amaze), होंडा जैज (honda jazz), होंडा डब्ल्यू आर वी (Honda WR-V) के वेरिएंट शामिल हैं।

Honda Cars किन वेरिएंट को करेगी बंद

होंडा कार्स अपनी Honda City 4th Gen के सभी वेरिएंट, Honda City 5th Gen Diesel वेरिएंट, Honda Amaze Diesel वेरिएंट, honda jazz सभी वेरिएंट और Honda WR-V के सभी वेरिएंट को 1 अप्रैल 2023 से मार्केट से हटाएगी। होंडा जैज और होंडा डब्ल्यू आरवी को बंद करने की वजह इन कारों की गिरती हुई बिक्री को माना जा रहा है।  

Honda Cars ने बताई वजह

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में बीएस6 (BS6) को भारत में BS4 नॉर्म्स को चेंज करने के बाद लागू किया गया था जिसके बाद BS6 सेकंड स्टेज 1 अप्रैल 2023 से शुरू होना है। होंडा की इन 5 कारों के अलावा दूसरी कंपनियों की कारों को मिलाया जाए तो कुल 17 कारों का सफर भारत में 1 अप्रैल 2023 से खत्म होने वाला है। जिसके बाद कंपनियों के पास इन कारों के डीजल इंजन के बजाय BS6 नॉर्म्स वाले पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने का विकल्प बचेगा।

Honda Cars की ये कारें बनी रहेंगी

डीजल वेरिएंट बंद होने के बाद होंडा की  Honda City 5th Gen पेट्रोल, Honda Amaze पेट्रोल मार्केट में पहले की तरह बिक्री के लिए बनी रहेंगी।

आपको बताते चलें की होंडा कार्स के अलावा महिंद्रा (Mahindra), स्कोडा (Skoda), हुंडई (Hyundai) और  टोयोटा (Toyota) का नाम भी उस लिस्ट में शामिल है जो 1 अप्रैल 2023 से अपनी कुछ कारों के डीजल वेरिएंट को मार्केट से हटा सकती हैं।