होंडा कार्स ने भारत के घरेलू मार्केट में अपनी पॉपुलर सेडान होंडा सिटी का नया अवतार होंडा सिटी हाइब्रिड को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस हाइब्रिड होंडा सिटी को अपने राजस्थान प्लांट में तैयार कर रही है।
लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इस होंडा सिटी हाइब्रिड की बुकिंग को भी शुरू कर दिया है। इस हाइब्रिड कार को खरीदने के लिए ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते है।
या अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप पर जाकर भी इस होंडा सिटी हाइब्रिड को बुक कर सकते हैं। कंपनी ने होंडा सिटी हाइब्रिड की बुकिंग के लिए 21 हजार रुपये का बुकिंग अमाउंट तय किया है।
होंडा सिटी हाइब्रिड का आधिकारिक नाम होंडा सिटी हाइब्रिड इ एसईवी (Honda City Hybrid eHEV) है। होंडा सिटी हाइब्रिड को कंपनी ने 19.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।
होंडा सिटी हाइब्रिड की माइलेज लेकर कंपनी का दावा है कि ये सेडान 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है और इस कार के इंजन के साथ कंपनी ने ईसीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा है। इसके अलावा कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स को भी दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– Volkswagen Taigun को कंपनी ने किया अपडेट, जानें इस मिड साइज एसयूवी के नए इंजन, फीचर्स और नई कीमतों की पूरी डिटेल)
कंपनी ने इस होंडा सिटी हाइब्रिड में 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है और कंपनी इस कार की माइलेज 26 किलोमीटर प्रति लीटर होना का दावा करती है। इस दावे के अनुसार अगर आप इस कार के फ्यूल टैंक को फुल करवाते हैं तो उसके बाद ये कार 1,040 किलोमीटर तक चलेगी।
(ये भी पढ़ें– Venue से लेकर Alcazar तक Hyundai की इन पॉपुलर SUV को खरीदना हुआ महंगा, जानें नई कीमतों की पूरी डिटेल)
कंपनी इस कार पर 3 साल की अनलिमिटेड वारंटी दे रही है जिसके साथ इसमें दिए गए लिथियम आयन बैटरी पैक पर भी कंपनी की तरफ से 8 साल की वारंटी दी जा रही है।
होंडा सिटी हाइब्रिड के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया है। इसके आलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग सेंसर विद ऑटो होल्ड जैसे फीचर्स को दिया गया है।
मार्केट में लॉन्च होने के बाद इस कार का सीधा मुकाबला अपने सेगमेंट की मारुति सियाज, हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया, टोयोटा कैमरी जैसी पॉपुलर सेडान के साथ होना तय है।