Two Wheeler Sector में कम बजट में ज्यादा माइलेज वाली बाइकों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है जिसमें आज हम इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइकों की बात कर रहे हैं जो अपनी कम कीमत और ज्यादा माइलेज के चलते मार्केट में काफी पसंद की जाती हैं।

Bike Compare Report में आज हमारे पास है Honda CD 110 Dream Vs Hero HF Deluxe जिसमें आप जानेंगे इन दोनों बाइक की कीमत, माइलेज, इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम की पूरी डिटेल जिसके बाद आप अपने लिए सही विकल्प चुन सकेंगे।

Honda CD 110 Dream

होंडा सीडी 110 ड्रीम बाइक अपनी कंपनी की सबसे कम कीमत वाली बाइक है और इस बाइक का सिर्फ एक वेरिएंट ही कंपनी ने मार्केट में लॉन्च किया है।

Honda CD 110 Dream Price

होंडा सीडी 110 ड्रीम की शुरुआती कीमत 60,308 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 72,420 रुपये हो जाती है।

Honda CD 110 Dream Engine

इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

Honda CD 110 Dream Mileage

होंडा सीडी 110 ड्रीम की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Hero HF Deluxe

हीरो एचएफ डीलक्स माइलेज सेगमेंट में काफी पसंद की जाने वाली बाइक है जिसे कम कीमत के अलावा हल्के वजन के चलते भी पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।

Hero HF Deluxe Price

हीरो एचएफ डीलक्स की कीमत 60,308 रुपये से शुरू होकर 65,938 रुपये तक जाती है। यह दोनों कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।

Hero HF Deluxe Engine

हीरो एचएफ डीलक्स बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Hero HF Deluxe Mileage

हीरो मोटोकॉर्प माइलेज को लेकर दावा करती है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 83 किलोमीटर का माइलेज देती है और कंपनी का ये दावा ARAI द्वारा प्रमाणित की गई माइलेज के आधार पर किया गया है।