Bike Finance Plan में आज हम बात कर रहे हैं कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइकों के बारे में जिनकी एक लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स (Honda CD 110 Dream DLX) के बारे में जो अपनी माइलेज के अलावा कीमत और माइलेज को लेकर सफलता हासिल कर चुकी है।
होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स (Honda CD 110 Dream DLX) के फाइनेंस प्लान के साथ आप यहां जानेंगे इस बाइक के इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की कंप्लीट डिटेल।
Honda CD 110 Dream DLX Price
होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स को कंपनी ने सिर्फ के वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 70,315 रुपये है। ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 81,981 रुपये हो जाती है।
कैश पेमेंट के जरिए इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 81 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी और अगर आपके पास ये बजट नहीं है या एक साथ इतनी बड़ी रकम खर्च करना नहीं चाहते हैं तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए आपको ये बाइक महज 7 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल सकती है।
Honda CD 110 Dream DLX Finance Plan
होंडा सीडी 110 ड्रीम को खरीदने के लिए अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 74,981 रुपये का लोन देगा जिसके बाद आपको 7 हजार रुपये इस बाइक की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे।
लोन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित की गई 3 साल की अवधि के दौरान हर महीने 2,409 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी। बैंक दिए गए लोन अमाउंट पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
फाइनेंस प्लान के जरिए होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स (Honda CD 110 Dream DLX) को खरीदने की डिटेल्स को जानने के बाद आप जान लीजिए बाइक के इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की पूरी डिटेल।
Honda CD 110 Dream DLX New Engine and Transmission
होंडा सीडी 110 ड्रीम में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.51 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया है जो 8.79 पीएस की पावर और 8.79 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
Honda CD 110 Dream DLX New Mileage
होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Honda CD 110 Dream DLX Braking System
होंडा ने इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है। साथ में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।