होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक होंडा सीबीआर 1000 आर आर-आर (Honda CBR 1000 RR-R) की कीमत में भारी कटौती की है। कंपनी द्वारा इस बाइक की कीमत में की गई कमी 10 हजार या 50 हजार नहीं बल्कि करीब 10 लाख रुपये है।
होंडा सीबीआर 1000 आर आर-आर की शुरुआती कीमत 32.68 लाख रुपये थी जिसमें से कंपनी ने 9.57 लाख रुपये कम दिए हैं और इस कटौती के बाद इस सुपर स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 23.11 लाख रुपये हो गई है।
अगर आप भी प्रीमियम सुपर बाइक को पसंद करते हैं तो यहां जान लें इस होंडा सीबीआर 1000 आरआर-आर के इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी-बड़ी डिटेल।
Honda CBR 1000 RR-R Engine: बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1000 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित इनलाइन इंजन है। यह इंजन 217.5 पीएस की अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
Honda CBR 1000 RR-R Braking System: इस सुपर बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में 330 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया है। इसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– Top 3 Highest Mileage Bikes: कम खर्च में सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं ये टॉप 3 बाइक, शुरूआती कीमत बस 51 हजार)
Honda CBR 1000 RR-R Features: इस सुपर बाइक के फीचर्स की बात करें तो होंडा ने इसमें 16.1 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक, दो राइडिंग मोड, क्विक शिफ्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टैकोमीटर, मल्टीपल क्लच के साथ डायाफ्राम स्प्रिंग दिया है जो स्लीपर असिस्ट के फीचर के साथ जुड़ा है।
(ये भी पढ़ें– बस 50 से 60 हजार के बजट में आपकी हो सकती है 2 लाख रुपये वाली Royal Enfield Classic 350, जानें बाइक और ऑफर की पूरी डिटेल)
इसके अलावा बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टॉर्क कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, होंडा स्मार्ट की, होंडा इग्निशन सिक्युरिटी सिस्टम और टीएफटी डिस्प्ले जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
बाइक के डायमेंशन की बात करें तो इस सुपर बाइक को कंपनी ने 745 एमएम चौड़ा, 2100 एमएम लंबा,1140 एमएम ऊंचा बनाया है जिसका कर्ब वेट 201 किलोग्राम है। साथ ही बाइक के ग्राउंड क्लीयरेंस को 115 एमएम का रखा गया है।
Honda CBR 1000 RR-R Rivals: होंडा की इस सुपर बाइक का मुकाबला डुकाटी पैनिगेल वी4, अप्रीलिया आरएस वी4 1100 फैक्ट्री, बीएमडब्लू एस 1000 आरआर और कावासाकी निंजा जेडएक्स 10 आर के साथ होता है।