क्रूजर बाइक टू व्हीलर का वो प्रीमियम सेगमेंट है जिसे युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन पसंद होने के बाद भी अक्सर लोग इन बाइकों को इनकी कीमत के चलते नहीं खरीद पाते हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए हम इस सेगमेंट की एक पॉपुलर बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर मिल रहे ऑफर के बारे में बात रहे हैं जिसमें आप इस बाइक को आकर्षक ऑफर के साथ खरीद सकेंगे।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 1.87 लाख रुपये से लेकर 2.18 लाख रुपये तक की भारी भरकम राशि खर्च करनी होगी। लेकिन यहां बताए गए ऑफर को पढ़ने के बाद आप इस बाइक को महज 60 हजार रुपये के बजट में घर ले जा सकेंगे।
इस रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर आज का पहला ऑफर आया है CARANDBIKE वेबसाइट से जहां इस क्रूजर बाइक का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है। इस बाइक की कीमत 50,000 रुपये रखी गई है लेकिन इसके साथ कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
दूसरा ऑफर इस रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर DROOM वेबसाइट से आया है जहां इस बाइक का 2016 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। बाइक की कीमत 59,000 रुपये तय की गई है और इसके साथ आपको फाइनेंस प्लान भी मिल सकता है।
(ये भी पढ़ें– Top 3 Highest Mileage Bikes: कम खर्च में सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं ये टॉप 3 बाइक, शुरूआती कीमत बस 51 हजार)
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर मिलने वाला आज का तीसरा ऑफर आया है OLX वेबसाइट से जहां अनुज नामक यूजर से इस बाइक का 2013 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया है। इस बाइक की कीमत 65,000 रुपये लिस्ट की गई है और इसके साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।
(ये भी पढ़ें– ABS वाली ये टॉप 3 बाइक देती हैं कम कीमत में जबरदस्त स्टाइल के साथ 84 kmpl तक की दमदार माइलेज, पढ़ें डिटेल)
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इस क्रूजर बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यहां पढ़ें इसके इंजन से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल।
इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 349.34 सीसी का इंजन दिया है और यह इंजन 20.21 पीएस की पावर के साथ 27 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 क्रूजर बाइक 41.55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।