Honda CB Hornet 200R: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक को लांच करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया पर अपनी बाइक का एक टीजर वीडियो जारी किया है। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इस बाइक के नाम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन हमारे सहयोगी वेबसाइट फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक यह बाइक नई CB Hornet 200R होगी, जिसे आगामी 27 अगस्त को लांच किया जाएगा।
कंपनी द्वारा जारी किए इस नए वीडियो में कुछ बेहद ही दिलचस्प फीचर्स सामने आए हैं, जो कि इस बाइक को बेहद ही खास बनाते हैं। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार कंपनी की यह नई बाइक CB Hornet 200R ही होगी। जैसा कि वीडियो में देखने को मिला है यह बाइक CBF190R के डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड है। कंपनी ने इस बाइक में शॉर्प और एग्रेसिव हेडलैंप डिजाइन का प्रयोग किया है, इसके अलावां इसमें LED यूनिट को भी शामिल किया गया है।
इसके अलावां इसमें अप साइड डाउन फॉर्क सस्पेंशन का प्रयोग किया जा सकता है, जो कि इस सेग्मेंट में बहुत ही कम देखने को मिलता है। तस्वीर में यह भी दिखाया गया है कि कंपनी ने इस बाइक में नेगेटिव LCD डिस्प्ले के साथ ही डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया है। जहां तक इंजन की बात है तो कंपनी इस बाइक में एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग कर सकती है जो कि 20 hp की पावर जेनरेट करता है, और इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
हालांकि लांच से पहले इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस बाइक को 1.30 लाख रुपये की कीमत में लांच कर सकती है। भारतीय बाजार में लांच होने के बाद यह बाइक सीधे तौर पर TVS Apache RTR 200 औैर Bajaj Pulsar NS 200 जैसी बाइक्स को टक्कर देगा। अब 27 अगस्त को इस बाइक को लांच का इंतजार करना होगा, जिसके बाद इस बाइक से जुड़ी अन्य जानकारियां सामने आएंगी।