होंडा कार्स इंडिया अपनी पॉपुलर सेडान कार होंडा सिटी का हाइब्रिड अवतार भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कंपनी इस होंडा सिटी हाइब्रिड को 14 अप्रैल 2022 के दिन पेश करेगी।

लेकिन इस कार को पेश करने से पहले कंपनी होंडा सिटी हाइब्रिड का एक इमेज टीजर जारी किया है जिसके बाद इस कार के मई के शुरुआती हफ्ते में लॉन्च किए जाने की संभावना दिखाई पड़ रही है।

होंडा ने अपनी होंडा सिटी सेडान के पांचवी जनरेशन मॉडल को अपडेट करते हुए इसे हाइब्रिड अवतार में बनाया है। कंपनी भारत में इस हाइब्रिड अवतार को अब लॉन्च करने वाली है लेकिन एशिया के कुछ देशों में कंपनी इसे काफी पहले लॉन्च कर चुकी है।

होंडा सिटी हाइब्रिड को 14 अप्रैल के दिन पेश करने की घोषणा के साथ ही होंडा की चुनिंदा डीलरशिप ने इस सेडान के लिए प्री बुकिंग को लेना शुरू कर दिया है। कंपनी इसे पेश करने के बाद मई में लॉन्च करेगी और उसी दिन इस सेडान की कीमत की भी जानकारी दी जाएगी।

मौजूदा होंडा सिटी की शुरुआती कीमत 11.23 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप मॉडल में जाने पर 15.18 लाख रुपये हो जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी होंडा सिटी हाइब्रिड को 12.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च कर सकती है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

होंडा सिटी हाइब्रिड के नए अपडेट की बात करें तो कंपनी इसे दो इंजन के साथ उतार सकती है। इसके साथ ही कंपनी इसे आईएमएमडी हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश करेगी। इस हाइब्रिड होंडा सिटी में दो इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी जिसके साथ 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया जाएगा।

होंडा सिटी हाइब्रिड की माइलेज को लेकर आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हाइब्रिड सेडान कार 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। लेकिन इसकी माइलेज का पता इस कार के लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी।

फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, जैसे फीचर्स को दे सकती है। लॉन्च होने पर इस होंडा सिटी हाइब्रिड का मुकाबला, हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज, स्कोडा स्लाविया जैसी कारों के साथ होना तय है।