Best Selling Scooter In June 2019: भारतीय बाजार में ऑटोमेटिक स्कूटरों की मांग लगातार बढ़ रही है। कम कीमत, लो मेंटेनेंस और उपयोगिता के चलते ऑटोमेटिक स्कूटर शहरी और ग्रामिण दोनों क्षेत्रों में खासे लोकप्रिय हैं। बीते जून महीने में एक बार फिर से Honda Activa ने अपना परचम लहराया है और देश की बेस्ट सेलिंग स्कूटर साबित हुई है। तो आइये जानते हैं वो कौन से स्कूटर हैं जिन पर देश के लोगों को सबसे ज्यादा भरोसा है —
1- Honda Activa 5G: होंडा एक्टिवा देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है। कंपनी ने इस स्कूटर में 109.19 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 7.96 PS की पावर और 9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ड्रम ब्रेक और ट्यूबलेस टायर का प्रयोग किया गया है। ये स्कूटर अलग अलग रोड कंडिशन पर तकरीबन 55 से 60 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इसकी कीमत 54,367 रुपये से लेकर 56,632 रुपये तक है। कंपनी ने बीते जून माह में 2,36,739 यूनिट्स की ब्रिकी की है, जो कि पिछले साल के जून महीने के मुकाबले 19 प्रतिशत कम है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 2,92,294 यूनिट्स की बिक्री की थी।
2. TVS Jupiter: बिक्री के मामले में टीवीएस ज्यूपिटर दूसरे पायदान पर है। इस स्कूटर में कंपनी ने 109.7 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 7.99 PS की पावर और 8.4 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। ये स्कूटर तकरीबन 62 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसमें डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर का प्रयोग किया गया है। इसकी कीमत 54,067 रुपये से लेकर 61,007 रुपये तक है। कंपनी ने बीते जून महीने में 56,254 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो कि पिछले साल के मुकाबले 5 प्रतिशत कम है। पिछले साल जून महीने में कंपनी ने 59,279 यूनिट्स की बिक्री की थी।
3. Suzuki Access 125: सुजुकी की ये स्कूटर बिक्री के मामले में तीसरे पायदान पर है। कंपनी ने इस स्कूटर में 124 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 8.7 PS की पावर और 10.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें भी डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर का प्रयोग किया गया है। ये स्कूटर भी तकरीबन 60 से 62 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसकी कीमत 56,411 रुपये से लेकर 62,221 रुपये तक है। कंपनी ने बीते जून महीने में इसके 49,366 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी, जो कि पिछले साल के मुकाबले 28 प्रतिशत ज्यादा है। बीते साल इसी महीने में कंपनी ने 38,338 यूनिट्स की बिक्री की थी।
4. Honda Dio: होंडा की दूसरी स्कूटर डियो भी तेजी से बिक्री के ग्रॉफ को बढ़ा रही है। कंपनी ने इस स्कूटर में 109.19 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 8.11 PS की पावर और 8.91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये स्कूटर 55 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। इसकी कीमत 52,674 रुपये से लेकर 54,674 रुपये तक है। कंपनी ने बीते जून महीने में 43,749 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो कि पिछले साल के मुकाबले 7 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल के जून महीने में कंपनी ने 40,738 यूनिट्स की बिक्री की थी।
5. TVS Ntorq: इस सूची में सबसे निचले पायदान पर टीवीएस की एनटॉर्क है। कंपनी ने इस स्कूटर में 124.79 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 9.4 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये स्कूटर तकरीबन 47 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसमें कंपनी ने डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर का प्रयोग किया गया है। इसकी कीमत 61,337 रुपये से लेकर 65,037 रुपये तक है। बीते जून महीने में कंपनी ने इसके कुल 21,738 यूनिट्स की बिक्री की थी जो कि पिछले साल के मुकाबले 26 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल के जून महीने में कंपनी ने कुल 17,203 यूनिट्स की बिक्री की थी।