Honda Activa Electric: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, विशेषकर इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में हीरो और बजाज ऑटो जैसे दिग्गज पहले ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लांच कर चुके हैं। लेकिन होंडा ने अब तक बाजार में कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच नहीं किया है। लेकिन शौकीनों के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है। हाल ही में एक शख्स ने Honda Activa को मॉडिफाई कर इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर तैयार किया है।

कारटॉक में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस स्कूटर को हेमंक ने मॉडिफाई किया है, इससे पहले वो Chevrolet Beat डीजल को इलेक्ट्रिक कार के तौर पर मॉडिफाई कर चुके हैं। Honda Activa के इस इलेक्ट्रिक अवतार के डिजाइन इत्यादि में कोई बदलाव नहीं किया गया है, देखने में यह रेगुलर मॉडल जैसी ही है। इसके अलावा इसमें पहले जैसे ही कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) को ही शामिल किया गया है।

इस स्कूटर में दाहिनी तरफ दिए जाने वाले क्रैंक केस को हटाकर इसमें मोटर शॉफ्ट को शामिल किया गया है। रेगुलर मॉडल की तुलना में इस स्कूटर का पावर आउटपुट अलग है। इसमें 1 KW की क्षमता का ब्रशलेस BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। इसके अलावां इसमें 30 AH की क्षमता का 48 V का बैटरी पैक दिया गया है। यह स्कूटर अधिकतम 65 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

फिलहाल इसकी बैटरी को सीट कम्पार्टमेंट के नीचे लगाया गया है। जिसे भविष्य में फ्रंट एप्रॉन और फ्लोर सेक्शन में लगाने की योजना है। जिससे सीट के नीचे स्टोरेज की जगह मिलेगी। बताया जा रहा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 45 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है और इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 से 4.5 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर को 2,000 किलोमीटर तक ड्राइव कर के टेस्ट किया गया है और इस दौरान कोई भी समस्या नहीं आई है।

वीडियो साभार: Hemank Dabhade