Honda Activa Electric: देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर Honda Activa लंबे समय से यहां के बाजार में अपने पांव जमाए हुए है। इस समय देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। Bajaj Auto ने भी हाल में अपनी लोकप्रिय स्कूटर Chetak को नए इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है। अब ऐसे में इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है कि क्या Honda Activa इलेक्ट्रिक को भारत में लांच किया जा सकता है।

हालांकि इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन ऐसी खबरे रही हैं कंपनी Honda एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रहा है। ग्लोबल मार्केट में कंपनी पहले से ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर चुकी है। हाल ही में कंपनी ने अपनी Honda Benly-E इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। जिसे अप्रैल से बिक्री के लिए जापानी बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी की योजनाओं के अनुसार Honda प्रतिवर्ष इस स्कूटर के केवल 200 यूनिट्स की ही बिक्री करेगी।

बता दें कि, पिछले साल Honda ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी PCX इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी पेश किया था। यदि कंपनी Activa को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करती है तो ये एक बड़ा फैसला होगा। क्योंकि ये स्कूटर फिलहाल अपने 5वें जेनरेशन में चल रहा है, जिसे हाल ही में नए इंजन मानकों के अनुसार BS-6 इंजन से अपडेट भी किया गया है। अब कंपनी इसके नेक्स्ट जेनरेशन पर भी काम कर रही है। Activa 6G को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है।

Honda Activa की विरासत: जैसा कि बजाज ने अपनी वर्षों पुराने स्कूटर Chetak के नाम को भुनाने के लिए इसे इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है। वैसे ही होंडा भी कर सकती है, क्योंकि पिछले दो दशकों से Activa भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है। मंदी के इस दौर में भी कंपनी ने बीते नवंबर महीने में कुल 3,73,283 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी, जिसमें अकेले Activa के 2,12,164 यूनिट्स शामिल हैं। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, अब तक 2 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है।

फिलहाल भारतीय बाजार में Honda Activa नए BS-6 इंजन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 67,490 रुपये तय की गई है। इसमें कंपनी ने 125cc की क्षमता का इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 6500 rpm पर 8.29PS का पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और कॉमन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) सहित साइलेंट स्टार्टर, ईको इंडिकेटर जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है।

नोट: Honda Activa इलेक्ट्रिक को लेकर अब तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ये लेख बाजार में बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को ध्यान में रखकर लिखा गया है। हमारी नजर इस विषय पर बनी हुई है और इससे जुड़े हर अपडेट से हम आपको अवगत कराते रहेंगे। बस बनें रहें हमारे साथ, कार और बाइक से जुड़े ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता ऑटो