देश के टू-व्हीलर सेक्टर में हाल के वर्षों में स्कूटर की बिक्री में काफी तेजी आई है। जिसकी वजह है स्कूटर का आरामदायक सफर जिसमें आपको पैर से ब्रेक और गियर बदलने के झंझट से मुक्ति मिल जाती है।
वर्तमान में होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है जो अपने दमदार प्रदर्शन और माइलेज के लिए जाना जाता है। इसके बाद दूसरे नंबर पर आता है टीवीएस जुपिटर जो देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला दूसरे नंबर का स्कूटर है।
अगर आप भी बाइक के बजाय ये एक्टिवा स्कूटर खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट की कमी है तो यहां बताए गए डाउन पेमेंट ऑफर के जरिए आप इस स्कूटर को बेहद आसान तरीके से घर ले जा सकते हैं।
लेकिन उससे पहले जान लीजिए इस स्कूटर की पूरी डिटेल जिसमें शामिल है इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन। होंडा एक्टिवा कंपनी का वेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसको कंपनी ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस स्कूटर में होंडा ने 109.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है।
यह इंजन 7.68 बीएचपी की पावर और 8.79 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कटूर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है। होंडा एक्टिवा का कुल वजन 107 किलोग्राम है जिसमें इसकी लंबाई 1833 एमएम, चौड़ाई 6917 और ऊंचाई 1156 एमएम है। (ये भी पढ़ें– एक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)
इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो एक्टिवा में इंजन स्टार्ट, स्टॉप स्विच, स्मार्ट टम्बल टेक्नोलॉजी के साथ डबल लीड एक्स्टर्नल फ्यूल फिल, साइलेंट स्टार्ट विद एसीजी, ईपीएस टेक्नोलॉजी, इंजन किल स्विच, फ्यूल गॉज, लो बैटरी इंडिकेटर और पास लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
स्कटूर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। इस एक्टिवा की शुरुआती कीमत 69,080 रुपये है। अब जान लीजिए इस स्कूटर को आसान तरीके से खरीदने का प्लान।
बाइक की जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आप इस एक्टिवा को खरीदने के लिए 21 हजार की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं।
इस डाउन पेमेंट के बाद आपको 60 महीनों तक 1506 रुपये की ईजी ईएमआई चुकानी होगी। जिसपर कंपनी 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगी।