Honda Activa Discount Offer: देश की प्रमुख दोपिहया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने हाल ही में बाजार में अपनी लोकप्रिय स्कूटर Activa 125 को नए BS6 इंजन के साथ पेश किया था। अब कंपनी अपने BS IV मॉडल के स्टॉक क्लीयरेंस के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। आप महज 1,100 रुपये देकर कंपनी के इस स्कूटर को घर ला सकते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर की खरीद पर आप अन्य लाभ भी उठा सकते हैं। तो आइये जानते हैं क्या है कंपनी का ऑफर –
ये ऑफर Honda Activa 125 के BS4 मॉडल पर ही उपलब्ध है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस स्कूटर में कंपनी ने 124.9cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 8.52 bhp की पावर और 10.54 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें कंपनी ने अपने खास HET तकनीक का भी बखूबी प्रयोग किया है। जो कि स्कूटर के परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों को बेहतर बनाता है।
इस स्कूटर में कंपनी ने मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी दिया है, जिससे आप स्कूटर ड्राइव करते समय ही अपने मोबाइल फोन को भी चार्ज कर सकेंगे। स्कूटर में कंपनी ने LED हेडलैंप भी दिया है, जो कि रात के समय ड्राइविंग करते वक्त आपको बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करता है।
इसके अलावा इस स्कूटर में डिजिटल एनालॉग मीटर दिया गया है, जिसमें इको स्पीड इंडीकेटर को भी शामिल किया गया है।
इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं इसके पिछले हिस्से में स्प्रींग सस्पेंशन दिया गया है। इस स्कूटर में 155mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इस स्कूटर में 4 इन लॉक सीट ओपनिंग स्वीच दिया गया है, यानी की सीट खोलने के लिए आपको बस स्कूटर के चाभी को घुमाने की जरूरत होगी।
क्या है ऑफर: Honda Activa 125 की खरीद पर आप पूरे 9,200 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस स्कूटर को फाइनेंस करवाने के लिए आपको महज 1,100 रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा। इसके अलावा 7,000 रुपये का Paytm कैशबैक का लाभ भी आप उठा सकते हैं। फिलहाल, ये डिस्काउंट ऑफर केवल BS4 मॉडल पर ही दिया जा रहा है। इस समय इस स्कूटर की कीमत 55,205 रुपये से लेकर 57,470 रुपये तक है।