Honda Activa BS-6 Price & Features: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी मशहूर स्कूटर Activa को अपडेट करते हुए नए BS-6 इंजन के साथ पेश किया है। लंबे समय से बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही इस स्कूटर ने बिक्री के मामले में एक बार फिर से कीर्तिमान रचा है। Honda Activa बीते अक्टूबर महीने में Hero Splendor को पीछे करते हुए बिक्री के मामले में पहले पायदान पर पहुंच चुकी है। तो आइये जानते हैं, आखिर लोग इस स्कूटर को इतना पसंद क्यों कर रहे हैं।
ताजा आंकड़ों के अनुसार Honda ने बीते अक्टूबर महीने में Activa के 2,81,273 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले वर्ष से 7.25% ज़्यादा है। इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर Hero Splendor है, जो सबसे ज़्यादा बिकने वाली भारतीय मोटरसाइकिल है। Hero ने अक्टूबर महीने में splendor के 2,64,137 यूनिट्स की बिक्री की है। यह आकड़ा पिछले वर्ष के मुकाबले 1.58% से कम हो गया है, पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 2,68,377 यूनिट्स की बिक्री की थी।
इंजन: Honda Activa 125 को नए BS-6 इंजन के साथ पेश किया है। इसमें कंपनी ने 124cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 6,500 rpm पर 8.1hp का पावर और 5,000 rpm पर 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन पिछले मॉडल के मुकाबले कम पावर जेनरेट करता है। पिछले मॉडल का इंजन 8.52hp की पावर जेनरेट करता है।
फीचर्स: Honda Activa के नए मॉडल में कंपनी ने मल्टी फंक्शन इग्निशन की (चाबी) दिया गया है। जिससे आप स्कूटर के स्टीयरिग को लॉक भी कर सकते हैं और सीट को आसानी से खोल भी सकते हैं। इसके अलावा इसमें ड्रम ब्रेक के साथ ही डिस्क ब्रेक वैरिएंट को भी शामिल किया गया है। नया डिजाइन, LED लाइटिंग और भी बेहतर बनाते हैं। इस स्कूटर में पहली बार ACG टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। जो कि इंजन के आवाज को बिलकुल साइलेंट रखता है।
माइलेज: नए Activa में इंजन अपडेट करने के साथ ही इस स्कूटर का माइलेज और परफॉर्मेंस भी पहले से काफी बेहतर हुआ है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर पिछले मॉडल के मुकाबले 13 प्रतिशत ज्यादा बेहतर माइलेज प्रदान करती है। इसके अलावा इस ऐसी तकनीक का प्रयोग किया गया है जो कि ड्राइविंग के समय कम से कम झटके देती है। सामान्य तौर पर पिछला मॉडल 50 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता था।
वारंटी: Honda Activa इसके साथ कंपनी 6 साल की वारंटी दे रही है। इसमें 3 साल तक कंपनी स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है और अन्य 3 साल के लिए आप वारंटी एक्सटेंड कर सकते हैं। एक्सटेंडेड वारंटी के लिए आपको महज 800 रुपये देने होंगे। वारंटी के मामले में ये स्कूटर देश में सबसे बेहतर है।
कीमत: कंपनी ने इस स्कूटर को तीन वैरिएंट में पेश किया है जिसकी शुरुआती ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 67,490 रुपये, ड्रम एलॉय वैरिएंट की कीमत 70,990 रुपये और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 74,490 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। कंपनी ने इसके स्टैंडर्ड ड्रम वैरिएंट में हाइलोजन बल्ब का प्रयोग किया है, जबकि इसके अन्य दो वैरिएंट में LED हेडलैंप दिया गया है।