अगर आप कम हाइट होने के चलते बाइक नहीं चला पाते या बाइक पर बैठकर आपके पैर जमीन तक नहीं पहुंचते तो यहां जान सकते हैं उस बाइक के बारे में जो कम हाइट वाले लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।
यहां हम बात कर रहे हैं हीरो एचएफ डीलक्स बाइक के बारे में जो अपनी कंपनी की एक हल्के वजन वाली माइलेज बाइक है और ये ऊंचाई में भी कम है।
हीरो एचएफ डीलक्स बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 165 एमएम का है जिसके चलते इस बाइक को कम हाइट वाले लोगों के पैर आसानी से जमीन तक पहुंच जाते हैं और वो आसानी से इस बाइक को चला सकते हैं।
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस बाइक के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की पूरी डिटेल हीरो एचएफ डीलक्स बाइक अपनी कंपनी की एक पॉपुलर बाइक है जिसे कम कीमत और लंबी माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।
इस बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन दिया है जो कि एयर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है।
यह इंजन 7.94 पीएस की अधिकतम पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है किये बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
(ये भी पढ़ें– खरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)
बाइक के साइज और वजन की बात करें तो इस का कर्ब वेट 109 किलोग्राम है जिसके चलते ये हल्के वजन वाली बाइक पसंद करने वालों के लिए बेहतर विकल्प साबित होती है।
हीरो एचएफ डीलक्स बाइक की लंबाई 165 एमएम, चौड़ाई 720 एमएम, ऊंचाई 1045 एमएम है सीट हाइट 805 एमएम है जो कि कम हाइट वाले लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प मानी जा सकती है।
इस हीरो एच एफ डीलक्स बाइक की बाइक की शुरुआती कीमत 48,950 रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 58,475 रुपये तक हो जाती है।