देश के टू-व्हीलर सेक्टर में युवाओं के बीच जिस सेगमेंट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है वो है स्पोर्ट्स और क्रूजर बाइक सेगमेंट, जिसमें आज हम बात कर रहे हैं स्पोर्ट्स सेगमेंट के बारे में।
इस स्पोर्ट्स सेगमेंट में बजाज, हीरो, होंडा, सुजुकी और टीवीएस जैसी प्रमुख कंपनियों की स्पोर्ट्स बाइक एक लंबी रेंज में मौजूद हैं। अगर आप भी रफ्तार के शौकीन हैं तो यहां जान सकते हैं उन दो स्पोर्ट्स बाइक की पूरी डिटेल जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक रही हैं।
इस तुलना के लिए आज हमारे पास है Hero Xtreme 200S और Bajaj Pulsar NS200 स्पोर्ट्स बाइक जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल।
Hero Xtreme 200S: हीरो एक्सट्रीम 200 एस अपनी कंपनी की एक पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक है जिसे कंपनी ने सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है।
इस बाइक में दिया गया है सिंगल सिलेंडर वाला 199.6 सीसी का इंजन जो ऑयल कूलर तकनीक पर आधारित है।
यह इंजन 18.08 पीएस की पावर और 16.45 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम भी जोड़ा गया है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 400 रुपये के पेट्रोल में दिल्ली से केदारनाथ पहुंचा देगी ये बाइक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्पोर्ट्स बाइक 45 से 54 किलोमीटर तक प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 1.27 लाख रुपये है।
(ये भी पढ़ें- पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)
Bajaj Pulsar NS200: बजाज पल्सर एनएस 200 पल्सर सीरीज की एक पॉपुलर बाइक है जिसे इसके एग्रेसिव स्टाइल और स्पीड के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इसे सिर्फ एक वेरिएंट में ही लॉन्च किया है।
बाइक में दिया गया है 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन जो लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 24.5 पीएस की पावर और 18.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। बाइक की माइलेज को लेकर बजाज का दावा है कि ये बाइक 40.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.33 लाख रुपये है।