स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट आज एक बड़ी रेंज वाला सेगमेंट बन चुका है जिसमें 125 सीसी इंजन वाली एंट्री लेवल से लेकर 1000 सीसी इंजन क्षमता वाला स्पोर्ट्स बाइक मौजूद हैं।
अगर आप एक मिड रेंज के अंदर स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं मगर अभी तक किसी बाइक को सिलेक्ट नहीं किया है तो यहां जानें कम बजट में बढ़िया डिजाइन और तेज रफ्तार वाली दो पॉपुलर बाइकों की पूरी डिटेल।
आज बाइक कंपेयर के लिए हमारे पास है हीरो एक्सट्रीम 160आर और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी, जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत, फीचर्स और माइलेज की पूरी डिटेल।
Hero Xtreme 160R: हीरो एक्सट्रीम 160आर अपनी कंपनी की स्टाइलिश और पॉपुलर बाइक है जिसे इसके एग्रेसिव डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी अब तक इस बाइक के तीन वेरिएंट मार्केट में उतार चुकी है।
बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 163 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 15.2 पीएस की पावर और 14 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया दिया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 55.47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
(ये भी पढ़ें– Jawa Double Disc Variant Finance Plan: मात्र 21 हजार देकर ले जाएं ये स्टाइलिश क्रूजर बाइक, बस इतनी बनेगी मंथली EMI)
हीरो एक्सट्रीम 160 आर को कंपनी ने 1.14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.19 लाख रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– TVS Zeppelin R के साथ क्रूजर बाइक सेगमेंट में धमाका करने को तैयार TVS Motors, जानें संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल)
TVS Apache RTR 160 4V: टीवीएस अपाचे अपने सेगमेंट और अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों में से एक है जिसे तेज रफ्तार के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी अब तक इसके 5 वेरिएंट मार्केट में उतार चुकी है।
बाइक में 164.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 19.2 पीएस की पावर और 14.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी बाइक 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी की शुरुआती कीमत 1.21 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.45 लाख रुपये हो जाती है।